बुधवार, 2 दिसंबर 2015

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन

खबर - पवन कुमार शर्मा 
सूरजगढ़.कस्बें के टैगोर पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन बुधवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एकेडमिक डायरेक्टर तन्मय अहलावत थे अध्यक्षता प्राचार्य रणधीर सिंह ने की ,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में टैगोर हिंदी मीडियम के प्राचार्य अनिल शर्मा मौजूद थे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तन्मय अहलावत ने कहा विधार्थियों को पढाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेलों के जरिये विधार्थियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है।अहलावत ने कहा की खेलों के माध्यम से छात्रों में आपसी भाईचारा व टीम भावना का विकास होता है।प्राचार्य रणधीर सिंह ने बताया कि दो दिनों तक चली इन सीनियर लेवल व जूनियर लेवल की प्रतियोगिताओं में रिले रेस ,फोग रेस ,म्यूजिकल चेयर ,थ्री लेग रेस और स्पून रेस की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। काजला ने बताया की विधालय परिसर में विश्व एड्स दिवस पर छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता का सन्देश दिया। इस दौरान सुरेंद्र जांगिड़ ,दिनेश कुमार ,राकेश यादव ,बलवान भास्कर ,रामसिंह ,संगीता सिंह ,मंजू काजला सहित अन्य स्टाफ के सदस्य और छात्र में मौजूद थे। 

Share This