मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

भाजपा सरकार किसानों, दलितों,युवाओं व महिलाओं के सामाजिक वा आर्थिक स्तर को उन्नत करने के लिए कटिबद्ध-राठौड़

राजस्थान का विकास वसंुधरा माॅडल से होगा-प्रतिभा 
नवलगढ़ -वसुंधरा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर नवलगढ में भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की उपस्थिति में नवलगढ शहर व ग्रामीण मुकुंदगढ, उदयपुरवाटी शहर व ग्रामीण, मंडावा मंडलों की कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार आम आदमी की सरकार है। सरकार किसानों, दलितों,युवाओं व महिलाओं के सामाजिक वा आर्थिक स्तर को उन्नत करने के लिए कटिबद्ध है। स्वागत भाषण में पूर्व विधायक प्रतिभा ंिसंह ने कहा कि भाजपा सरकार गावं और किसान के हित में काम कर रही है उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेष की विकास गति कम पड़ गई थी अब हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना लेकर काम कर रही है। उन्होंने राजस्थान के विकास के माॅडल को वसुंधरा माॅडल नाम देतेे हुए कहा कि समाज के सभी अंगों का सर्वांगीण विकास ही सरकार का लक्ष्य है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव ंिसंह, प्रदेष कार्यसमिति सदस्या विष्वंभर पूनियां, जिला महामंत्री राजेष बाबल, मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा नवलगढ, सूर्यकांत महर्षि मुकुंदगढ, गींडाराम सैनी उदयपुरवाटी, जिला प्रतिनिधि सीताराम बिरोलिया मंचस्थ थे। मुख्य अतिथि राठौढ़ का स्वागत भाजपा युवामोर्चा के जिला मंत्री सुनिल सांभरा मंडल अध्क्ष्यक्ष गौतम खण्डलेवाल एवं नगरपालिका के पार्षद हितेष थोरी, रवि माहिच, संजीव कुमार, मोहम्मद अरसद के द्वारा 51 किलो की माला पहनाकर किया गया। जिला प्रतिनिधि सीताराम बिरोलिया ने मंत्री राठौड़ को नवलगढ का प्रसिद्ध मिष्ठान भेंट किया। 
घोषणा 
सैटेलाइट अस्पताल की समस्या को लेकर पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह ने मंत्री राठौड़ को अवगत कराया तो मंत्री ने मंच से ही घोषणा की कि निर्माणाधीन सैटेलाइट अस्पताल की समस्या का समाधान करते हुए नवलगढ में चिकित्सा सुविधा में किसी प्रकार की कमी नहीं होने की घोषणा की। नवलगढ मंे युनानी अस्पताल के विकास के लिए राषी आवंटन करने की बात कही। राजकीय महाविद्यालय के प्रस्तावित भवन को लेकर सेवाज्योति ट्रस्ट व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषिकेष फांडण ने ज्ञापन देकर काम शुरू करवाने का आग्रह किया। यह जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मंत्री राठौड़ ने महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने का आष्वासन दिया। 
यह रहे उपस्थित - भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डाॅ.  हरिंिसंह गोदारार, पूर्व प्रधान रणजीत ंिसंह कुमावास, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाष मिंतर, सांवरमल सांभरा, दीपचंद पंवार, कृष्णगोपाल जोषी, श्रीमती कल्पना डाबड़ी, मोहन लाल चूड़ीवाल, भानूप्रकाष छापोला, योगेष शर्मा, चन्द्रषेखर मिश्रा, ईष्वर पारिक, अनिल जाखड़़, भंवर लाल सैनी, नेमीचंद जेजुसर, डूंडलोद सरपंच राधेष्याम सैनी, कैरू सरपंच प्रतिनिधि रवि, फारूक बड़गुजर, पूर्व पार्षद राजकुमार सैनी, युवामोर्चा पूर्व अध्यक्ष मनोज सोनी, श्याम सिंह तंवर, मनीष शर्मा,कैलाष जीवराजका,रतन लाल अग्रवाल,प्रहलाद डाबड़ी, 
   


Share This