खबर - सूर्यप्रकाश लाहोरा
मण्डावा, गायत्री परिवार मण्डावा की शाखा के प्रमुख महावीर प्रसाद शर्मा की ओर से तेतरा गाँव में आयोजित गायत्री महायज्ञ का समापन शनिवार को हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि एवं गायत्री परिवार के जिला संयोजक वैद्य गिरधारीलाल शर्मा ने कहा कि यज्ञ का आशय केवल हवन में आहुतियाँ देना ही नहीं बल्कि इस यज्ञ के माध्यम से समाज को ऐसा संदेश देना है जिससे हमारे देश की संस्कृति और संस्कार कि रक्षा हो सके। साथ ही हमारा आचार व्यवहार परिष्कृत हो। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का उद्देश्य ना केवल देश हित में है बल्कि यह लोगों की सोच को बदलने की क्षमता रखता है जिन्हें वैज्ञानिक कसौटी पर भी जांचा और परखा गया है। दुव्र्यसनों का परित्याग करने की नसीहत देना भी लोगों को खुब भाया। इस धार्मिक अनुष्ठान से संस्कार की शिक्षा से भी लोग काफी लाभान्वित हुए। साथ ही धर्म की व्याख्या नए सिरे से की गई। महायज्ञ के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया तथा लोगों को प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय तेतरा के प्रधानाध्यापक रमेश मिश्रा, गायत्री परिवार के जिला सहसंयोजक सांवरलाल बारी, हरिनारायण शर्मा, शिक्षाविद् श्रीराम शर्मा, तुलसीदास यादव, सुरेन्द्र पूनियाँ, अजय शर्मा, दयाशंकर, भारत गैस मण्डावा के प्र्रबंधक राजेश कुल्हरी, हरफूल सिंह गढ़वाल, महन्त पवनदास महाराज, पण्डित विष्णु जोशी, गिरधारीलाल सुरोलिया, गोविन्दराम सुरोलिया, रमेश कौशिक, महेश गढ़वाल, डॉ. एन.के वर्मा सहित काफी श्रद्धालु महायज्ञ में शामिल हुए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mandawa
Religion