शनिवार, 5 दिसंबर 2015

केशरदेव मिन्तर सेवा समिति नवलगढ़ के द्वारा बालिकाओं को दी गयी छात्रवृतियां

मिन्तर जी के पद चिन्हो पर चलने की करुगा पूरी कोशिश - सुरेन्द्र सैनी फूलवाला 
नवलगढ़ - केशरदेव मिन्तर सेवा समिति नवलगढ़ के तत्वावधान में आज नवलगढ़ की कई स्कूलों  की 21 बालिकाओं को 1000 -1000 रूपये की  छात्रवृतियां गायत्री
विधापीठ स्कूल में दी गयी।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि  उपजिला कलक्टर भागीरथ  सांख , अध्यक्षता डूंडलोद विधापीठ के संरक्षक रमाकान्त शर्मा , विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी फूलवाला , जन मंगल सेवा संस्थान के ठाकुर आनद सिंह ,जमीयत उलेमा हिन्द के प्रदेश महासचिव मौलाना वाहिद खत्री ,शिक्षाविद केडी यादव ,गोवर्धन जी मिठारवाल ,विधुत निगम में सहायक अभियंता भंवरलाल जांगिड़ व्  मिन्तर सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश मिन्तर  थे। मिन्तर सेवा  समिति के अध्यक्ष  ओमप्रकाश मिन्तर ने उपजिला कलक्टर भागीरथ  सांख का माला पहना का सम्मान किया और गायत्री विधापीठ के संचालक कृष्ण कुमार दायमा ने नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी का माला पहनाकर सम्मान किया इसी कड़ी में फारूक बडगूजर ,रतन लाल अग्रवाल (कुमावास ) श्रीराम मिन्तर ,जनार्दन मिन्तर ,जगदीश जांगिड़ , राजकुमार पारीक , मुकेश शर्मा  सहित कई गणमान्य नागरिको ने  मंचस्थ अतिथियों का सम्मान किया। इस कड़ी में वार्ड 5 के पार्षद नईम अहमद ( नवलगढ़ ) का भी स्वागत किया गया , इस अवसर पर केशरदेव मिन्तर सेवा समिति और गायत्री विधापीठ द्वारा गायत्री विद्यापीठ में पढ़े तीन पार्षदो का भी सम्मान शाल , नारियल और प्रतिक चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए नगरपालिका अध्यक्ष  सुरेन्द्र सैनी ने कहा  की आज लोग मिन्तर जी को उनके कार्यो के लिए याद करते है और मेरी कोशिश भी उन्ही के तरह काम करने की है इस पर मौलाना वाहिद खत्री ने सैनी को  दुआ दी और कहा की हमें आपसे ऐसी ही आशा ,शिक्षाविद केडी यादव ने  मिन्तर जी को याद करते हुए कहा की वो गरीब के  सच्चे हितेषी थे , उनके बेटे का नाम फीस के आभाव से भले ही स्कूल से कट गया था लेकिन दूसरों के बच्चो का नाम नहीं काटने देते थे। उपजिला कलक्टर भगीरथ सांख् ने कहा की मिन्तर जी को देखा नहीं है सुना है  सामान्य जन को साथ लेकर चलते थे उनके दिखाए गए  मार्ग पर चल कर ही हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है । सभी अतिथियों ने मिन्तर जी के बारे में अपने उद्गार प्रकट किये।  , केशरदेव मिन्तर सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश मिन्तर ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और कहा की आप सभी मेरा मार्गदर्शन करें और में मिन्तर जी  के बताये  हुए मार्ग पर निरंतर चलता रहुगा इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद मुरारीलाल  इन्दौरिया ने किया

Share This