खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। पंचायत समिति के सभागार में गुरूवार को साधारण सभा की बैठक प्रधान सविता खरबास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। साधारण सभा की बैठक के बाद एसडीएम मुन्नीराम बागडिय़ा,अधिकारीयों ने लोगों की जनसुनवाई की। नगरपालिका क्षेत्र का निवासी मोहन लाल सैनी ने अवगत करवाया कि शाकम्भरी रोड़ पर गायत्री गौशाला के सामने स्थित खेल मैदान में दो टयुबबैल बने हुए जिससे आस पास के लोग मोटरों से पानी खिंच लेते जिसके चलते पहाड़ी पर बसे लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। किशोरपुरा,नांगल,भोडक़ी आदि गांवों में पानी की समस्या बनी हुई है। पंचायत समिति सदस्य जयंत मुंड ने राजकीय अस्पताल गुढागौडज़ी की 108 एम्बुलैंस खराब पड़ी हुई। डेन्टल केयर के डाक्टर मरीजों को यह कह कर टरका देते है कि यहां उपकरण नहीं है और स्वयं घर पर मरीजों को देखते है। विधायक के आवास के सामने से ओवर लोड डम्पर गुजरते है किसी भी डम्पर पर रजिस्ट्रेशन नम्बर व ना ही रेडियम पट्ी लिखा है। सिंगनोर मण्डावरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दर्जनों शिक्षकों के पद खाली पड़े है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati