खबर - झाबरमल शर्मा
मण्डावरा - क्षेत्र के राजस्व ग्राम नाहरवाङी मे पेयजल व्यवस्था चरमराई होने के कारण ग्रामीण परेशान है क्षेत्र मे ग्राम पंचायत मण्डावरा की ढाणियो मे पेयजल के लिये लगे हैण्डपम्प खराब पङे है विभाग को बार बार अवगत करवाने के बावजुद भी ठीक नही हो रहे ग्राम के उपसरपंच प्रभात जागीङ ने बताया की ग्राम मे कई वार्डो मे पेयजल के लिये कोई व्यवस्था नही है राजस्व ग्राम नाहरवाङी मे पिने के पानी के लिये महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन करने वालो मे मदनलाल शर्मा कमलेश जागीङ ललीता देवी सीता देवी छोटी देवी सुभाषी शारदा देवी हंसा देवी सहित कई महिलाये थी नाहरवाङी मे पेयजल के लिये दो टंकीया बनवायी हुयी है बोरिंग खराब होने के कारण दोनो टंकीया सुखी पङी हुयी है ग्राम वासीयो को पिने के पानी के लिये दर दर भटकना पङता है ग्रामीणो ने बताया कि जलदाय विभाग ओर गा्रम पंचायत को लिखित मे सुचित करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है ग्रामीणो का जलदाय विभाग के प्रति खासा आका्रेश बना हुआ है
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mandawara
Udaipurwati