मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

रात्री चौपाल में एसडीएम ने सुनी समयाएं


खबर - हर्ष स्वामी 
ग्रामीणों को नही मिल रही शौचालयों की अनुदान राशी
सिंघाना। ग्राम पंचायत थली में सोमवार को रात्री चौपाल का आयोजन किया गया। एसडीएम सोहनराम चौधरी ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याए सुनी तथा उनका जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार ने शौचालय तो बनवा दिए, लेकिन उनका अभी तक अनुदान नही मिल पाया है। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या, रबी की फसल में रात को बिजली की ट्रीपींग होने आदि समस्यों से अवगत कराया। एसडीएम सोहनराम चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए है।  एसडीएम ने पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का दस दिन में निस्तारण करने के लिए विभाग के अधिकारियों को पाबंध किया है। इस दौरान एसडीएम चौधरी ने गांव के विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान सरपंच रचना देवी, रमेश पहलवान, झाबर सिंह, सुभाष डोई, राजेश सैनी, सोनू सैनी ग्राम सेवक वीरसिंह सहित उपखंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे।


Share This