शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015

कांस्टेबल की बहादुरी से बचे महिला यात्री की नगदी व सोने के जेवरात

रावतसर:-स्थानीय पुलिस थाना मे कार्यरत एक पुलिस कान्सटैबल की बहादूरी व सुझबुझ के चलते हनुमानगढ से जयपुर जा रही बस मे यात्रा कर रही एक महिला यात्री की नगदी व सोने के जेवरात चोरी होने से बच गये। इस मामले मे एक आरोपी को काबू कर लिया गया है व उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने मे कामयाब रहा। इस सम्बन्ध मे महिला ने स्थानीय पुलिस थाने मे परिवाद पेश किया है वही दूसरी ओर उक्त पुलिस के जवान की तारीफ चारो ओर हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ टाउन के नई आबादी गली नम्बर दो मे रहने वाली महिला गीता देवी पत्नी हजारी सिंह जयपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी मे शादी मे शामिल होने जा रही थी । शुक्रवार को वह हनुमानगढ से जयपुर जाने वाली बस मे सवार हुई उसी बस मे रावतसर पुलिस थाने मे कार्यरत पुलिस कान्सटैबल शंकरलाल ज्याणी भी सफर कर रहा था । बस मे सवार हुए दो सांसी जाति के युवको ने रावतसर के निकट आते ही उक्त महिला के बैग को उठा कर चलती बस से कूद गये यह देखकर कान्सटैबल शंकर लाल भी उनके पीछे कुद कर उनमे से एक जने को जिसके हाथ मे बैग था काबू कर लिया। मगर उसका साथी फरार होने मे कामयाब हो गया । पुलिस ने उक्त आरोपी को पुलिस थाने मे लाकर पुछताछ करने पर उसने अपना नाम कृष्ण उर्फ मोनू पुत्र गुरूदेव सासीं निवासी भाटला जिला हांसी व अपने फरार साथी का नाम रमेश पुत्र जग्गी सांसी निवासी भड़सी जिला हासीं बताया। वही महिला गीता देवी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की शादी मे जा रही थी तथा बैग मे चालिस हजार रूप्ये व लगभग पांच छः लाख रूप्ये के सोने चादीं के गहने थें। जो कास्टैबल की बहादूरी के कारण बच गये।

Share This