खबर - सूर्यप्रकाश लाहोरा
विदेशी सैलानियों ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर व पाठ्य सामग्री की वितरित
मंडावा, कस्बे के वार्ड चौदह स्थित बाल भारती विद्या निकेतन में बुधवार को नार्वे देश के विदेशी मेहमानों ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को पचास स्वेटर, सैंतीस बच्चों को स्कूली ड्रेस व सैंकड़ों बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। समारोह के मुख्य अतिथि नार्वे के डॉ. पेयर थे जबकि अध्यक्षता वाइस नार्वे युनीवरसिटी की वाइस प्रिंसीपल मिस लिंडा ने की। विशिष्ट अतिथि ट्यूरिड ब्रिटे, अम्बरीश शर्मा व मंडावा होटल हवेली के गाइड राकेश सनोदिया थे। इस मौके पर मेहमानों ने कहा कि शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा है, शिक्षा ही इंसान को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपडेट होकर तालीम ग्रहण करवाये, तालीम से तरक्की संभव हैं। विदेशी सैलानियों ने भारतीय शिक्षा का लोहा मानते हुए कहा कि आज विश्व के हर देश में भारतीय प्रतिभा अपना नाम कमा रही है। प्रतिभा की यहां कोई कमी नहीं है, जरूरत है बस केवल प्रोत्साहन की। संस्था निदेशक राजेन्द्र सनोदिया, प्र.अ. सूरजपाल बाकोलिया, इंदू, सोनम शर्मा, रमेश बाकोलिया आदि ने विदेशी मेहमानों का माला पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन अरविन्द कुमार ने किया। अन्त में प्रमोद कटारिया ने आभार व्यक्त किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mandawa
Social