खबर - असलम सिरोहा
मलसीसर . कस्बें के वार्ड 18 मे शुक्रवार सुबह 6 बजे दो सॉडो की आपसी लडा़ई के दौरान पानी की सोखती कुई पर लगा पत्थर के साथ गिराने से सांड घायल हो गया । धायल सांड को कुई से निकालने के दौरान कुई की मिटटी ढहने से मौत हो गई । कई विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी मे शव को मिटटी डालकर उफनाया गया । ग्ररमीणो की जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड 18 में शनि मन्दिर के पास सार्वजनिक चौक मे सांड आपस मे लड़ रहे थे इस दौरान एक सांंड का पैर सोखती कुई मे धंसने से घायल हो गया । सरपंच बिसमिल्ला चौहान ,तहसीलदार मांगेराम पुनिया,विकास अधिकारी गोपीराम भाम्बू ,चिकित्सक अनिल कुमार बुडानिया व पुलिस की मौजूदगी मे घायल सांड को जेसीबी मशीन से गहरा गढढा खोदकर निकलवाने का प्रयास किया लेकिन अचानक मिटटी के ढह जाने से घायल सांड गहरी मिटटी मे धंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई । । उच्च अधिकारियो की मौजूदगी मे रेसक्यू आपरेशन बंदकर मृत साँडको बीस फिट गहरे गढढे मे ही दफन करवा दिया गया । इस दौरान रतनलाल लाठ,ताराचंद जांगीड़,डुगंरमल योगी,प्रकाश स्वामी,नदीम चौहान संतोक्ष कुमार हाकिम ,पदेश् सचिव ग्राम सेवक महेश कुमार भडिय़ा ,राजेन्द्र जांगीड़ सहित कई लोग मौजूद थे ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Malsisar