गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

सूरजगढ़ की श्री पंचायत गौशाला की गोपालन विभाग ने की जांच


खबर - पवन कुमार शर्मा 
सूरजगढ़.कस्बें में संचालित श्री पंचायत गौशाला के संबंध में क़स्बे के युवा वर्ग की शिकायत पर गुरुवार को गोपालन विभाग जयपुर और पशुपालन विभाग झुंझुनू की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए गोशाला की जांच की।जांच दल का नेतृत्व कर रहे पशुपालन विभाग के रजिस्ट्रार डॉ बीके बैरवा के नेतृत्व में टीम ने गौशाला में गायों ,उनके लिए बनाये गए बेरिक ,गायो को खिलाये जाने वाले पोषाहार आदि की जाँच की। उसके बाद टीम  गौशाला के बही खातों व अन्य कागजातों की जांच की। जब जाँच दल ने कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया पर सवाल किया तो  मौजूद पदाधिकारी उस पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये।जांच दल ने बताया की यहां गठित कार्यकारिणी के संबंध में विभाग तक को जानकारी नहीं है।उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को संस्था की कार्यकारिणी की सूचना विभाग को देने की बात कही।जांच दल में गोपालन विभाग जयपुर के सहायक लेखाधिकारी राधेश्याम गुप्ता ,मेटरनिटी ऑफिसर डॉ मुकुल मितल ,पशुपालन विभाग झुंझुनू के सयुंक्त निदेशक डॉ लादूराम चाहर ,पशु चिकित्सक मक्खनलाल दानोदिया शामिल थे। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष बृजलाल गदोडिया ,मंत्री राजकुमार फतेहपुरिया ,शुशील शेखसरिया ,दीपक कानोडिया ,नितिन चौमाल ,श्यामसुंदर कानोडिया ,पिंटू शर्मा ,अनुज कानोडिया ,प्रशांत चौमाल ,रवि शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। 
इनका कहना है 
कस्बें के कुछ लोगों ने यहां संचालित हो रही श्री पंचायत गौशाला में अनियमिताओं  की शिकायत की थी शिकायत कर्ताओं ने बताया था कि यहा गायो को उचित पोषाहार नहीं दिया जा रहा है ,उनकी देखभाल ठीक तरह से नहीं होने ,गौशाला भूमि पर अतिक्रमण और यहां हिसाब-किताब में भी गबन की शिकायत की थी।जिस पर पॉइंट बार सभी बिन्दुओ की जांच की गई है।जरुरी रिकॉर्ड की भी जांच की गई है।जांच की रिपोर्ड सरकार को भेज दी जाएगी। 
                                       डॉ बीके बैरवा ,रजिस्ट्रार गोपालन विभाग जयपुर 

Share This