शनिवार, 5 दिसंबर 2015

प्रभारी सचिव ने किया गांवों का दौरा, दिये निर्देश

खबर - राजकुमार चोटिया 
सुजानगढ़।  जिला प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल ग्राम भीमसर व शोभासर गांव का दौरा कर अटल सेवा केन्द्र में राजस्थान सम्र्पक पोर्टल के तहत दर्ज शिकायतों के निस्तारण का भैतिक सत्यापन किया और ग्रामीणो की समस्याऐं सुनी। ग्राम शोभासर में एक भामाशाह ने जिला प्रभारी सचिव को बताया कि तीस वर्ष पूर्व स्कूल के लिए भूमि दान में दी, लेकिन आज तक भामाशाह का नाम नही होने की बात कही। जिस पर सुबोध अग्रवाल ने शिक्षा सचिव से दुरभाष पर वार्ता कर दानदाता के नाम स्कूल का नाम करवाने का आदेश दिया। गांव की समस्याओं को सुनकर त्वरित गति से समाधान करवाने के प्रभारी सचिव ने आदेश दिये । इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, सुजानगढ प्रधान गणेश ढाका, जिला रसद अधिकारी लियाकत अली खान, विकास अधिकारी सुखदेव प्रजापत, नायाब तहसीलदार गोकुलदान चारण सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। उसके बाद जिला प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल ने सालासर बालाजी के दर्शन किये और पूजा अर्चना की । अग्रवाल का सालासर पुजारी परिवार केसदस्यों ने स्वागत किया।

Share This