गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

चक जोधपुरा में टूटी सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रर्दशन


खबर - विकास कनवा 
दो किलोमिटर पर नही किया पेचर्वक निर्माण कार्य 
बाघोली / जोधपुरा पंचायत के राजस्व गंाव चक जोधपुरा में गुरूवार को वीरांचल शिक्षण संस्थान से हीरामल मंदिर तक २ किलोमीटर सड़क पर डामीकरण तक के निशान भी जगह-जगह मिट गये है। ग्रामीणों ने टुटी हुई सड़क को ठीक करवाने की मंाग को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रद्रशन कर ठीक करवाने की मंाग की है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के ठेकेदारो ने जोधपुरा गंाव से वीरांचल शिक्षण संस्थान तक सड़क पर पेचर्वक निर्माण कार्य कर बाकी कार्य छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। टूटी सड़क में गहरे गडढे होने से छोटे व बड़े वाहनों को चलने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। सरपंच विमला मीणा ने भी सड़क पर पेचर्वक कार्य करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अिधकारीयो को प्रस्ताव भेजकरअवगत भी करवा दिया है। लेकिन २ किलोमिटर सड़क पर पेचर्वक कार्य नही किये गये है। प्रर्दशन करने वाले पंच मुकेश लांबा,पंच प्रहलाद सैनी,सुभाष लोचिब,भोमाराम सैनी,बाबूलाल, दिनेश,धमेन्द्र सैनी आिद थे।

Share This