खबर - हर्ष स्वामी
निर्धारित समय पर नही पहुचे प्रधानाध्यापक
सिंघाना। बुहाना ब्लॉक के संस्था प्रधानो की पिठौला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय वाकपीठ महज औपचारिकता बनी। वाकपीठ में पहले दिन सुबह दस बजे शुरू होना था लेकिन कुछ संस्था प्रधानों की लेटलतिफी के चलते साढे 11 बजे तक वाकपीठ का शुभारंभ हो सका। शिक्षा विभाग के निर्धारित समय के अनुसार एक तिहाई संस्था प्रधान मौके पर पहुंच सके। इसके अलावा कुछ संस्था प्रधानों की लेट-लतिफी के चलते पहले आए प्रधानाध्यपकों को उनका इंतजार करना पड़ा। दो दिन चलने वाली वाकपीठ में पहले दिन गुणवता पूर्ण शिक्षा, नामांकन एंव ठहराव, राजकीय पोषाहार, नवाचार गतिविधि, आरटीई तथा दूसरे दिन सतत एंव व्यापक मुल्यांकन, स्कूल मानिटरींग, निर्माण कार्य, वार्षिक कार्य योजना, विद्यालय प्रबंधन एंव शैक्षिक नवाचार पर विचार विर्मश किया जाएगा। इस मौके पर सचिव थानसिंह सोमरा, कंवर सिंह यादव, सियाराम शर्मा, सुबेसिंह, बाबूलाल, बंसीलाल, प्रवीण कुमार सहित अनेक संस्था प्रधान मौजूद थे।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana