खबर - पवन कुमार शर्मा
सूरजगढ़. नगरपालिका परिसर में बुधवार को पालिका की बजट बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमेन सुरेंद्र चेतीवाल ने की। बैठक का शुभारंभ ईओ राघवसिंह मीणा ने गत बैठक की पुष्टि के साथ किया।बैठक में कस्बें के विकास के लिए कूल सात करोड़ 38 लाख 49 हजार आठ सौ सात रूपये का वार्षिक बजट सर्वसमिति से पारित किया गया।
बैठक में रहा हंगामा
चेयरमेन सुरेंद्र चेतीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक इस बार थोड़ी हंगामेदार रही। पालिकाउपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा और पार्षद योगेश सोनी ने पार्षदों के अलावा बाहरी व्यक्ति पर पालिका कार्यो में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया।वही गोदारा और पार्षद मंजू जांगिड़ ने पालिका क्षेत्र में होने वाले कार्यो में वार्ड पार्षद की सहमति से विकास कार्य करवाने का मुद्दा उठाया।पार्षद डॉ जीएल मौर्य ने नगरपालिका क्षेत्र में बनाई जाने वाली सड़के और नालियों के योग्य इंजिनियर के द्धारा लेवल करवाकर बनाये जाने का सुझाव दिया। पार्षद राजेंद्र नायक नेउनके वार्ड में सफाई का मुद्दा उठाया। बैठक में ईओ राघवसिंह मीणा ने सदन को अवगत करवाते हुए बताया कि सरकार ने आगामी माह की तीन तारीख से पोलोथिन सख्त रूप से बंद करने के आदेश दिए है उन्होंने बताया कि तीन तारीख के बाद पहली बार पोलिथिन मिलने 5 हजार रूपये और दूसरी बार मिलने पर दस हजार रूपये और तीसरी बार किसी के पास पोलिथिन पाये जाने पर कोर्ट में चालान पेश किये जाने के प्रावधान की जानकारी दी। जिस पर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल ने सहमति जताते हुए कहा कि नगरपालिका अभियान चलाकर कर व्यापारियों से पोलिथिन का उपयोग पूर्णतया बंद करने आह्वान किया जाएगा लेकिन उसके बाद भी कोई व्यक्ति उस पर ध्यान नहीं देगा तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।बैठक में महावीर सैनी ,राकेश नांदवाला ,रुकमानंद सैनी,मातादीन जांगिड़ ,मीना शर्मा ,शकुंतला बोकोलिया ,मंजू ,रणधीर सिंह ,कीर्ति ,पूनम ,अंजनी ,सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh