मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

बालाजी महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा


खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनू,। चूरू बाइपास स्थित श्रीबन्धे का बालाजी मन्दिर में हनुमान जयन्ती को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मंदिर ट्रस्ट के नरेशचन्द्र गाडिया ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में पहले दिन 21 अप्रैल से धार्मिक गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें नौवीं से बारहवीं तक की स्कूलों तथा कॉलेज स्तर के बच्चों की टीमें भाग ले सकेंगी। संभागियों को धार्मिक गीत व भजनों पर आधारित प्रस्तुति देनी होगी। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 11 हजार रूपए नकद व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार उप विजेता टीम को 51 सौ रूपए तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31 सौ रूपए एवं ट्राफी दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी संभागियों को भी मन्दिर ट्रस्ट की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक टीमें संयोजक रामनिवास सोनी के संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकती हैं। 22 अप्रैल को सतरंगी मेला लगेगा। इस अवसर पर बाबा के दरबार की नयनाभिराम सजावट की जाएगी। सुजानगढ के डेकोरेटरों द्वारा मंदिर से रोषन किया जाएगा। रेवाडी के कलाकार परिसर की साज-सज्जा करेंगे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में जोधपुर के हवाई झूले, बच्चों के खिलौने, खाने-पीने के स्टालें आदि भी लगाई जाएंगी। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में विनोद टिबडा, संदीप टिबडा, शषिकान्त टिबडा, अनिल केडिया, मुकेष ढेढिया, श्यामसुन्दर गाडिया, सुरेन्द्र राणासरिया, राजकुमार गौड, सम्पत गाडिया, संजय जगनानी, मनोज व्यास, सुधीर टिबडा, विजय गाडिया, अतुल गाडिया, रामनिवास सोनी, नीरज पुरोहित, सुमित गाडिया, प्रमोद गाडिया आदि मौजूद थे।

Share This