शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

ब्लॉक स्तरीय गार्गी सम्मान समारोह आयोजित

खबर - असलम सिरोहा 
रामलाल स्कूल की छात्राओ ने फिर मारी बाजी ,विधालय की 99 छात्राओ को मिला गार्गी पुरस्कार 
मलसीसर . अलसीसर ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह शुक्रवार सुबह रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर मे आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी  अलसीसर गोपीराम भाम्बू  थे विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र खीचड़, एबीईईओ बलबीर सिंह ढाका ,राउमावि अलसीसर प्रधानाचार्य मनोज ढाका,बीसीएमओ मनोज कुमार डूडी ,राबामावि अलसीसर प्रधानाध्यापिका सुशीला राब थी कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार खीचड़ ने की । कार्यक्रम मे अलसीसर ब्लॉक के राजकीय व निजि शिक्षण संस्थाओ के  कक्षा 10  व 12 मे 75 प्रतिशत से अधिक अकं प्राप्त करने वाली  266 छात्राओ को गार्गी पुरस्कार   की  5 -5 हजार की राशि के चैक अतिथियो ने प्रदानकर  छात्राओ को  सम्मानित  किया । अतिथियो ने कार्यक्रम मे पधारी अन्य छात्राओ से लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करने व  अपने सपने साकार करने की बात कही । इस मौके पर राजेश कुमार भडिय़ा,जय प्रकाश शर्मा,रजवी खांन,हारून भाटी,ताराचन्द,सुभाष चंद्र,रमाकान्त,संजीव कुमार,सहित कई छात्रा अभिभावक व संस्था प्रधान मौजूद थे । 
रामलाल शिक्षण संस्थान की छात्राओ ने ब्लॉक स्तर पर दुसरी दफा अपना दबदबा कायम रखते हुए  विधालय की 99 छात्राओ ने गार्गी पुरस्कार प्राप्त किया । अतिथियो ने रामलाल शिक्षण संस्थान के अध्यापको की अध्यापन शैली की सराहना करते हुए अन्य विधालयो के शिक्षको को सीख लेने की बात कही । 

Share This