मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक


खबर - गौरव चतुर्वेदी
देवली,
उपखण्ड मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभागवार बिन्दुऔ पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग देवली एवं सहायक निदेशक कृषि विस्तार दूनी के देरी से आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य में बैठकों में समय पर आने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने, राजस्व वसूली, राजस्व रिकार्ड सेमिग्रेसन (ई-धरती), राजस्थान सम्पर्क की शिकायतों के निस्तारण, जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतोंं, कतरन पून्ज एवं अन्य राजस्व मामलों में धीमी गति पर असंतौष प्रकट कर तहसीलदार दूनी व देवली को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। रसद विभाग से उपस्थित पर्वतन निरीक्षक देवली को पीडीएस सीडिंग में लाई जा रही धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति हेतु निर्देश दिये गए एवं चैतावनी दी गई कि जल्दी से जल्दी सीडिंग कार्य पूर्ण करें। अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका देवली को शहरी क्षेत्र में पीडीएस सीडिंग में धीमी गति रहने पर कार्य में आशातीत प्रगति लाने के निर्देश दिये एवं अन्य विभागीय कार्य यथा राजस्थान सम्पर्क शिकायतों के निस्तारण, शहरी स्वच्छता, व अन्य योजनाओं की धीमी प्रति पर असंतौष जताते हुए चैतावनी दी गई कि जल्दी से जल्दी प्रगति लाई जावे। सहायक निदेशक कृषि विस्तार दूनी व वन विभाग देवली से आये रेंजर देवली को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की धीमी प्रगति पर उन्हे विषेष ध्यान देकर प्रगति लाने हेतु चेतावनी दी एवं सख्त हिदयात दी गई। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवली को आरोग्य राजस्थान, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, परिवार कल्याण की विभिन्न योजनाओं में प्रगति लाने हेतु चर्चा कर निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों/प्रतिनिधियों को उनके विभाग से सम्बन्धित शिकायतों एवं क्षेत्र की समस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देश दिये गए।

Share This