बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई करके उठाई सीकर-हरिद्वार ट्रेन चलाने की मांग

खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनूं।  शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को रेलवे स्टेशन पर सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी विजय भारती के मुख्य आतिथ्य एवं भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ेवाला की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत साफ-सफाई करके सीकर-हरिद्वार वाया दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन सहित 11 सूत्री मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रदर्शन किया गया। शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में मरू प्रदेश विकास छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयन्त मूण्ड की अगुवाई में सैंकड़ों छात्र-छात्रों ने भाग लिया और रेलवे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई करके चमका दिया। समिति अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखना हमारा दायित्व है, लेकिन रेल सुविधाओं की मांग करना हमारा अधिकार है। हम गांधीवादी तरीके से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे हैं। अग्रवाल ने रेलवे के अधिकारियों को चेताया कि छात्र समुदाय अब इस आन्दोलन से जुड़ गया है, इसलिए सीधे तरीके से जनहित की इन 11 सूत्री मांगों को पूरा कर दिया जाए अन्यथा शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं का जन सैलाब जयपुर और दिल्ली पहुंचकर तानाशाह बन चुके रेलवे के उच्च अधिकारियों की नींद हराम कर देगें। रेलवे स्टेशन पर दिल्ली सरायरोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचने पर मांगों को मनवाने के लिए नारे लगाकर प्रदर्शन भी किया गया। इसके बाद समिति की ओर से रेलवे स्टेशन अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत को राष्ट्रपति के नाम 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर गल्ला व्यापार संघ के मंत्री रोहिताश्व कुमार बंसल, हजारीलाल छापौला, कैलाशचन्द बारेठ, बनवारीलाल पंसारी, नरोत्ततलाल आर्य, सुलेमान खान, प्रशान्त जीनगर, विनोद खन्ना, राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा के अध्यक्ष राजपाल सैनी, सेठ नेतराम मघराज राजकीय महिला महाविद्यालय छात्रा नीतू फोगाट, सेठ मोतीलाल कॉलेज के छात्र नेता अंकित सिहाग, आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष संदीप भाम्भू आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय के महासचिव सिकन्दर खान, छात्र नेता दीपांशु भैड़ा, छात्र नेता सुमित बेनीवाल, इरफान खान, अक्षय पारीक, अजय कस्वां, सुशांत खीचड़, मनजीत चाहर, अजय जांगिड़ सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

Share This