बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

खेतड़ी में उपपरिवहन कार्यालय बना औपचारिकता

खबर - हर्ष स्वामी 
सूचना सहायक के भरोसे चल रहा है कार्यालय
लोगों को लगाने पर रहे है झुंझुनूं के चक्कर
दलालो के मार्फत गाडियों की फिटनेस के नाम पर हो रहा फर्जीवाडा
डेढ़ करोड़ की आमदनी है कार्यालय से
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन 
खेतडी- राज्य सरकार ने खेतड़ी के लोगों को उपपरिवहन कार्यालय खोलकर एक सौगात दी थी, लेकिन आज तक इसमें पूर्ण स्टाफ नही लग पाया है। कार्यालय के खुलने के 11 साल बाद भी स्थिति ज्यौ की त्यौ बनी हुई। परिवहन कार्यालय में जनता के काम नही होने के कारण लोगों को अपने काम के लिए झुंझुनूं के चक्कर लगाने पड़ रहे है। सरकार ने खेतड़ी में परिवहन कार्यालय इसलिए खोला था कि क्षेत्र के लोगों को अपने काम के लिए झुंझुनूं नही जाना पड़े। कार्यालय के खोलने के दौरान यहां छह जनो का स्टाफ लगाया गया था और लोगों के काम भी होने लगे थे, लेकिन अधिकारियों की मनमर्जी व जनप्रतिनिधियों की वादाखिलाफी के आज यह उपपरिवहन कार्यालय महज औपचारिकता बनकर रह गया है। राज्य सरकार को डेढ़ करोड़ रूपए की आमदनी देने वाला कार्यालय आज अपनी बर्बादी के आंसू बहा रहा है। सरकार ने प्रदेश में 2005 में डीडवाना ओर खेतड़ी में एकसाथ कार्यालय खोले गए थे डीडवाना के उपपरिवहन कार्यालय को तो क्रमौन्नत कर दिया, लेकिन खेतड़ी का स्टाफ ही हटा दिया। खेतड़ी का उपपरिवहन कार्यालय एकमात्र सूचना सहायक के भरोसे ही चलाया जा रहा है। कुछ माह पूर्व यहा कर्मचारी होने के कारण लाइट लाइसेंस बनाए जाते थे,लेकिन विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों को हटा देने बाद अब यहां लाइसेंस बनना तो दूर की बात फार्म तक भी नही मिलते। गाडियों की फिटनस के मामले में फर्जीवाडा हो रहा है, दलाल खेतडी में फिटनेस के नाम पर पैसे लेकर झुंझुनू से बिना गाडियों की जांच किये ही फिटनेस बनवाकर ला देता है इससे दलाल और डीटीओं आफिस के बीच फर्जीवाडा चल रहा है। गाडी वाले इस फर्जीवाडे की वजह से ठगी के शिकार हो रहे है। उपपरिवहन कार्यालय को क्रमौन्नत व स्टाफ लगाने को लेकर ग्रामीण काफी बार विरोध प्रदर्शन कर चुके,लेकिन विभाग इस ओर ध्यान देने की बजाय मूकदर्शक बना हुआ है ओर खेतड़ी की जनता को अपने हाल पर ही छोड़ रखा है।  उपरिवहन कार्यालय में काम नही होने से परेशान लोगों ने बुधवार को नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि यदि जल्द यहां क्रमौन्नत कर स्टाफ नही लगाया तो धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। 

Share This