डॉ राजकुमार ने की बसावा और ढाका की ढाणी में जनसुनवाई
नवलगढ़ - विधायक एवं प्रधान आपके गांव कार्यक्रम के दौरान बुधवार को बसावा एवं ढाका की ढाणी में जनसुनवाई हुई। कार्यक्रम में बोलते हुए नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा की वर्तमान सरकार विकास कार्यों को रोकने में लगी हुई है। राजस्थान में केवल झुंझुनू जिला ही ऐसा है जहाँ पर apl वालों को भी खाद्य सामग्री नहीं दी जा रही है। इस बात को लेकर विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया जायेगा और हमारा हक़ है उसे लेकर रहेंगे साथ ही गांव वालो को आपसी भाईचारे से गांव के कार्यों को करने की अपील की। एवं आने वाले समय में पानी की होने वाली कमी से आगाह किया। कार्यक्रम की दौरान बसावा में 5 लाख की लगत से गांव में हाईमास्क लाइट लगवाने क स्कूल की चार दिवारी बनाने की तुरंत घोषणा की गयी ,एवं पानी की टंकी एवं पाईप लाइन देने की बात भी कही। उधर ढाका ढाणी में हर्षा वाली ढाणी में 8 . 30 लाख की लागत से ट्यूब वेल , स्कूल की छत ,की रिपेयरिंग तथा खेल ग्राउंड में ३ लाख की लगत से ट्रेक एवं 5 लाख की लगत से स्कूल बनाने की घोषणा की। जनसुनवाई में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार शर्मा , विशिष्ट अतिथि प्रधान गजाधर ढाका , नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाला अध्यक्षता सरपंच सुमन देवी ने की साथ ही सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे , आगंतुक महानुभावो का स्वागत सरपंच पति प्रमोद सैनी , उपसरपंच पति नरेश सैनी , राजेंद्र भास्कर , लोकेश जांगिड़ , प्रमोद सैनी , महेंद्र सैनी , रफीक लंगा ने किया , कार्यक्रम में सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित थे , सभा का संचालन विश्व भारती शिक्षण संस्थान के संचालक अनिल शर्मा ने किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh