गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

दुखों का कारण ज्ञान का अभाव-ब्रजभूषण शास्त्री

खबर - मोहममद आरिफ चंदेल 

इस्लामपुर-चूणा चैक के पास स्थित जांगिड़ भवन में चल रही रामकथा में गुरूवार को कथा वाचक वृदांवन धाम के बृजभूसण षास्त्री ने श्रोताओं को बताया कि मनुस्य के सभी दुखों का कारण ज्ञान का अभाव है। मनुस्य को आत्म ज्ञान होने पर स्वतःही दुखों का नाष होने लगता है और ज्ञान के बिना मनुस्य पषु के समान है। प्राणीमात्र की सेवा से बढ़कर विष्व में कोई धर्म नहीं है और अहंकार मनुस्य का सबसे बड़ा दुष्मन है।

Share This