बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

बिना किसी भेदभाव लोगों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ : अपर्णा रोलन

सीकर। जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ने कहा है कि जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं को पूरी ईमानदारी और पारदर्शितापूर्ण ढंग से लागू किया जा रहा है, जिससे इनका समुचित लाभ आमजन को मिल रहा है। भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके सामने जो भी प्रकरण आते हैं, उनमें समुचित कार्रवाई की जाती है। जिला प्रमुख ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बुधवार को सर्किट हाऊस में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनियमितता की शिकायत पर दो ग्रामसेवकों को सस्पेंड किया गया है तथा एक को एपीओ किया गया है। भविष्य में भी किसी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास योजनाओं को लागू किया जा रहा है। ग्रामीण विकास की योजनाओं को समुचित ढंग से लागू करने के लिए वे ऑफिस में और फील्ड में पूरा समय देने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा कि शेखावाटी में पानी निकासी की समस्या को देखते हुए आने वाले समय में इन समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन पर भी फोकस रहेगा। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत उनका यह लक्ष्य है कि जिले की समस्त पंचायतें वर्ष 2017 तक पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हों। उन्होंने बताया कि इस एक वर्ष में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से 4 करोड़ एक लाख रुपए की स्वीकृतियां निकाली गई हैं। 14 अभ्यर्थियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सभी जिला परिषद सदस्यों ने एक-एक ग्राम पंचायत को गोद लिया हैै और जिला प्रमुख द्वारा दो माह का मानदेय भी अभियान में दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन में 46 हजार 687 शौचालयों के लक्ष्यों के विरूद्घ 57 हजार 570 शौचालयों का निर्माण किया जाकर 123 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। मिशन में एक वर्ष पहले 27 वें स्थान पर रहा जिला अब 10 वें स्थान पर आ गया है। जिले की 52 ग्राम पंचायतें ओडीएफ घोषित हो गई हैं। मिड डे मील में 1228.18 लाख रुपए व्यय कर 1 लाख 76 हजार 408 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना में 120 आवास पंजीकृत किए जा चुके हैं। इस योजना में प्रत्येक स्वीकृत परिवार को 97570 रुपए आवंटित किए जाएंगे।

Share This