गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का धूमधाम से आयोजन

खबर - पवन कुमार शर्मा 
सूरजगढ़. कस्बें के आरकेजेके बरासिया पीजी कॉलेज गुरुवार को वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नुआं के रामदेवी गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉं.आशा मिश्रा प्राचार्या थी,अध्यक्षता महाविद्यालय के संयुक्त सचिव डॉं. एनएल  अरड़ावतिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चिड़ावा के शेख्सारिया गर्ल्स कॉलेज की व्याख्याता सीमा सहल मौजूद थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्राचार्य डॉं. रवि शर्मा के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशा मिश्रा ने कहा कि मेहनत व सच्ची लगन के साथ काम करने वाले को सफलता निश्चित मिलती है। वही नारी शिक्षा बढ़ावा देना समाज का एक महत्वपूर्ण कार्य है नारी के शिक्षित होने पर समाज और देश दोनों का विकास होता है।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रंगारंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में  सूरजगढ़ की प्रथम महिला सीए बनी और कॉलेज की छात्रा रही राधा पंसारी का सम्मान भी किया गया। इसके अलावा महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले, सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्धितीय स्थान पर रहने वाले और सीपीटी में चयनित हुए 6 विधार्थियो को भी पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन माया जांगिड़ और मोनिका शर्मा ने किया।अंत में व्याख्याता मनीराम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This