शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

इस्लामपुर का अरमान बना फिल्मी हीरो

खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर-अगर दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो मुष्किलें खुद-ब-खुद कामयाबी का रास्ता दिखाती है और सफलताएं इंसान के कदम चूमती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है इस्लामपुर के एक साधारण से परिवार में जन्मे अरमान खान ने । खान को बचपन से ही फिल्में देखने का षौक था उसके इस षौक ने ही आज उसे फिल्म का हीरो बना दिया। अरमान खान ने राजसमाचार  से हुई बातचीत में बताया कि उसकी प्रारम्भिक षिक्षा अपने पैतृक गांव इस्लामपुर में ही हुई थी व सीनियर की पढ़ाई बगड़ से पूरी करने के बाद उसने आईआईटी हैदराबाद में दाखिला ले लिया। इंजीनियरिंग में अरमान खान को अपने अरमान पूरे होते नजर नहीं आये क्योंकि फिल्म उद्योग ने उसके जेहन में हलचल मचा रखी थी। खान ने बताया कि वह ख्याति प्राप्त करना चाहता था लेकिन इंजीनियरिंग में उसे ऐसा कुछ नजर नहीं आया जिसके चलते उसने इंजीनियरिंग का रास्ता छोड़कर फिल्मों की ओर अपना रूख कर लिया। फिल्मों में जाने के लिए उसे हैदराबाद में अपने सहपाठी जिसकी बहिन फिल्मों में काम करती थी के किस्सों ने काफी हद तक प्रेरित किया। इसके लिए खान काॅलेज से छुट्टी लेकर फिल्मों के छोटे-छोटे प्रोग्रामों में जाने लगे और अपनी मेहनत के बल पर आज उन्हें माॅडलिंग में जगह मिल गई व मूवी के आॅफर भी आने लगे। खान ने बताया कि उसने अमेजन सहित कई ब्रांडेड कम्पनीयों में माॅडलिंग की है। 
अरमान खान जल्दही विकास वधावा की ‘काईन बाॅक्स‘ मूवी में पर्दे पर हीरो के रूप में आकर अपना अरमान पूरा करने जा रहे है। इस मूवी के माध्यम से वो युवाओं को अंधविष्वासों से दूर रहने का संदेष देंगे। खान मूवी को प्रमोषन करने के लिए जल्द ही अपने गृह जिले झुंझुनूं मय स्टाफ आने का प्रयत्न करेंगे।
अरमान की इस सफलता पर कस्बे में खुषी का माहौल है और लोग उन्हें घर जाकर बधाइयां दे रहे हैं

Share This