खबर - अरुण मूंड
झुंझुनू। गांव की सरकार संघर्ष समिति अध्यक्ष जयन्त मूण्ड के नेतृत्व में शुक्रवार को विद्युत विभाग के मुख्य अभिक्षण अभियंता का घेराव किया गया और ज्ञापन सौपा गया। गाँव की सरकार संघर्ष समिति ने अजमेर विधुत वितरण निगम मुख्य कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए अभिक्षण अभियंता का घेराव किया और ज्ञापन दिया,इस दौरान मौजूद सरपंचों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण कुमावास त्रस्स् पर कार्यरत छ्वश्वहृ सुभाष पूनिया का ट्रान्सफर चनाणा त्रस्स् कर दिया गया। एक ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ और साफ़ छवि के व्यक्ति है और डाबड़ी,तोगड़ाकलां,राणासर,जेजुसर, कुमावास,कसेरू,भगेरा,निवांई,बुगाला,डुमरा,फतेहसरी,सोटवारा,चोराडी सहित 36 गाँवों की जनता इनके कार्यों से संतुष्ट है। सरपंचों ने बताया कि हमारे इन 36 गाँवों में पहली बार विधुत संबंधित कार्य इनके आने के बाद समय पर हो रहे है व विधुत विभाग के भ्ष्र्टाचार में कमी आई है।इस दौरान मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की।मुख्य अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर सभी जनप्रतिनिधियों ने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा कि यथाशीघ्र इनकी नियुक्ति यथास्थान नही की गयी तो गाँवों की सरकार अपने 36 गांवों की जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेगी व मुख्य ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन करेगी,जिसका खामियाजा निगम को भुगतना पड़ेगा।इस मौके पर सरपंच फोरम अध्यक्ष नवलगढ़ धर्मवीर माँठ,तोगड़ा कलां सरपंच संजीव सिहाग,जेजुसर सरपंच दिनेश कुमार,डुमरा सरपंच बुलकेश देवी,मांडासी सरपंच सुमन देवी,कुमावास सरपंच बजरंगलाल,सोटवारा सरपंच राजेंद्र जांगिड़, कसेरू सरपंच अनीता देवी,बुगाला सरपंच तुलसीराम पूनिया,निवाई सरपंच रोहिताश कुमार,युवा नेता सुमित बेनीवाल,सुदेश श्योराण बिबासर,पूर्व पंचायत।समिति सदस्य दिनेश झाझडिय़ा बिबासर,विकास ढाका,हेमंत घोड़ीवारा,महेश मील सहित अनेकों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunun News
Latest