शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

झुंझुनू ओ.डी.एफ. होने वाला राजस्थान का दूसरा जिला होगा- गोयल

खबर - अरुण मूंड 
झुंझनूं । शुक्रवार को स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित हुए जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा ओ.डी.एफ. हुई पंचायत राज संस्थाओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि बीकानेर के बाद झुंझुनू ओ.डी.एफ. अर्थात् खुले में शौच से मु€त होने वाला राजस्थान का दूसरा जिला होगा। उन्होंने बताया कि 2012 के बेस लाईन सर्वे के अनुसार झुंझुनू जिले में कुल 159444 परिवारों के लिए शौचालयों का निर्माण किया जाना था, जिसके विरूद्घ अब तक कुल 155056 परिवारों के लिए शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है और शेष 4388 शौचालयों का निर्माण भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में अब तक 84 लाख शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है और शेष 26 लाख परिवारों के लिए भी निर्धारित समय मार्च 2018 तक शौचालयों का निर्माण करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो पंचायतें ओ.डी.एफ. हो चुकी है, उन्हें सरकार की तरफ से कचरा प्रबंधन के लिए 20 लाख रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, जिसका शुभारम्भ 27 जनवरी से हो चुका है उसे अपना कार्य समझते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करें, ताकि वर्षा ऋतु में घर का पानी घर में, खेत का पानी खेत में तथा गांव का पानी गांव में ही बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत जनप्रतिनिधि ग्राम सभा से पास करवाकर व्य€ितगत लाभ का कार्य भी कर सकते है। समारोह के दौरान पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को स्वच्छ ग्राम शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल ने पंचायतीराज मंत्री से आग्रह किया  िकवे पंचायतों को आधुनिक एवं सुविधा सम्पन्न बनानें में सहयोग प्रदान करें। वहीं जिला प्रमुख सुमन रायला ने जिले को सभी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने की बात कही। इसी तरह मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार ने पंचायतों को खुले में मु€त बनाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री जल स्ववालम्बन अभियान को भी सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया। समारोह के दौरान जिला कले€टर एस एस सोहता ने कहा है कि अब तक कुल 155056 ग्राम पंचायतें खुले में शौच जाने के अभिशाप से मु€त हो चुकी है और शेष 4388 पंचायतें भी 28 फरवरी तक खुले में शौच जाने के अभिशाप से मु€त हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि ओ.डी.एफ. करने की शुरूआत चुडैला ग्राम पंचायत से हुई और प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अब सम्पूर्ण जिला ओ.डी.एफ. बनने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सम्पूर्ण टीम झलकों झुंझुनू को बधाई दी। समारोह के दौरान पंचायत समितियों के प्रधान, 188 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, उपखण्ड अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Share This