शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

लावरेश्वर स्मारिका का विमोचन

खबर - अरुण मूंड 
झुंझनूं ।  श्री राणी सती रोड़ स्थित श्री लावरेश्वर महादेव शिव मंदिर में श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर स्थापना के पच्चीसवे वार्षिकोत्सव एंव बसंत पंचमी 2072 के पावन पर्व पर श्री भागवतकथा में तृतीय दिवस शुक्रवार को कथावाचक श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी जी गोपालजीवाले ने अपनी सुमधुर चिर परिचित शैली में श्री जड़ भरत कथा, अजामिल उपाख्यान एंव प्रहलाद चरित्र कथा का वर्णन किया तथा भगवान नरसिंह अवतार की जीवन्त झांकी के अवसर पर बताया कि जब जब धरती पर अत्याचार बढते है तब तब भगवान इसी तरहा अवतार लेकर पापियो का नाश करते है। कथा समापन से पूर्व कथावाचक श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी जी, बगड द्वादुद्वारा के पिठाधिश्वर अर्जुन दास जी महाराज, नगरपरिषद सभापति सुदेश अहलावत एंव पार्षद कुलदीप ने रजत जयन्ती महोत्सव विशेषांक लावरेश्वर स्मारिका का विमोचन पत्रिका के मुख्य सम्पादक परमेश्वर हलवाई एंव मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एंव सदस्यो के सानिध्य में किया। विमोचन कार्यक्रम का संचालन डी.एन.तुलस्यान ने किया। जानकारी देते हुए परमेश्वर हलवाई ने बताया कि श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर स्थापना के पच्चीस वर्षो का सम्पूर्ण लेखा जोखा इस पत्रिका में संजोया गया है। भागवत ग्रन्थ का पूजन मुख्य यजमान तुलस्यान परिवार के ओमप्रकाश, रिशी कुमार, मनीष एंव नीरंजन लाल तुलस्यान चेन्नई, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष इन्द्र कुमार मोदी, सचिव रमेशकुमार अग्रवाल, मुम्बई प्रवासी विश्वंभरलाल मोदी, कृपाशंकर मोदी, शिवकुमार मोदी, सन्तकुमार मोदी, मुरारीलाल मोदी, मोतीलाल जालान, गोपीराम मोदी, भवानी शंकर सोथंलिया, विमल डंढारिया, बाबुलाल डंढारिया, काशीनाथ खेतान, लक्ष्मीनारायण खेतान, सन्तोष कुमार झुंझनूंवाला एंव अन्य गणमान्य जन के सानिध्य में विधिविधान के साथ किया गया। कथा के मध्य सजाई गयी जीवन्त क्षांकी एंव कर्णपिर्य भजनो पर श्रोता भक्त मंत्र मुग्ध हुए । 

Share This