बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

आई मैक्स कम्पनी तथा एजेंन्टों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज


खबर - दर्पण खण्डेलवाल 
पिलानी थाना में एक कम्पनी तथा उसके एजेंन्ट के खिलाफ धोखाधडी का मामला सामने आये हैं। कस्बे के पत्रकार दर्पण खण्डेवाल पुत्र परशुराम  सुधाकर द्वारा  आई मैक्स कम्पनी तथा एजेंन्ट सुशिल कुमार  तथा सुषमा  के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया। पिलानी थाना अधिकारी ने बताया की  कस्बे के कुछ  व्यापारीयों द्वारा सुशील कुमार चोटिया को वर्ष 2013 में आरडी के लिये हर रोज 200 रूपये तथा  विष्णु शर्मा 500 रूपये जमा करवाते थे। पत्रकार ने हर माह 6000/-रू. नो माह तक जमा करवाने के पश्चात सुशिल कुमार चैटिया ने हमसें कहा कि यह कम्पनी फैल हो गई है अब मैं आगे से आपकी आरडी जमा नहीं करूंगा और जमा किये हुए रूपये आपको जल्द ही लाकर दे दुंगा। कुछ माह पश्चात सुशिल चैटिया ने व्यापारीयो को चैक दियें जो एक साल पहले की दिनांक के चैक दिये । चंेक बैंक में डालने पर  चेेक बाॅऊस हो गये।कस्बें के विष्णु शर्मा , जगदिश चैहान , नरेश  शर्मा ने भी आई मेक्स कम्पनी तथा एजेंन्टो के खिलाफ कानुनी कार्यवाही करने कि अपील की ।चिट फन्ड कम्पनी आई मेंक्स  को श्रीराम मोटर की कम्पनी बताया तथा हमें दी गई रसीद पर एसआरएम का लोगों लगी हुई रसी दे देकर व्यापारियों के साथ धोखा किया हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दि हैं। 

Share This