खबर - असलम सिरोहा
मलसीसर -कस्बे के हैलिना कौशिक महिला पीजी महा विधालय मे बुधवार को मिस फेयारवेल पार्टी आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शीतल झुंझुंनूवाला थी । विशिष्ट अतिथि शशि झुंझुंनूवाल, मंजू सहारण थी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ आशा शर्मा ने की । कार्यक्रम मॉ सरस्वती के चित्र के सामने द्वीप प्रज्जवलित कर की गई । इस मौके पर छात्राओ ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोक संस्कृति को साकार करते हुए लोक संगीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर अतिथियो व साथी छात्राओ को नाचने व तालियां बजाने पर मजबुर कर दिया एक से बढकर एक लोक नृत्य पर खुब वाही वाही बटोरी । कार्यक्रम मे दात्रा निकिता,मनीष,रीपू,वर्षा,संतोष,शबाना,प्रिति, अकिंता,मनीषा शेखावत ने भाग लिया । अधिथियो ने छात्राओ से लक्ष्य निर्धारितकर मेहनत व लग्र से शिक्षा प्राप्त करने की बात कही । मिस फेयरवेल प्रतियोगिता मे अंकिता वर्मा को मिस फेयरवेल का ताज पहनाया गया,प्रथम रनरअप निशा जांगीड़,सैकेंड रनरअप संगीता को चुना गया । इस मौके पर सिनियर छात्राओ को तिलक लगाकर व मूंह मिठाकरवाकर भाव भीनी विदाई दी गई । कार्यक्रम मे निर्णायक की भूमिका डॉ आशा शर्मा,सोनू शर्मा व प्रियंका ने निभायी । इस मौके परव्याक्ष्याता राजेन्द्र धिधवाल,राजवीर सिंह,राजेन्द्र छिलोलिया,गंागाराम मायल,सुनिल कुमार,प्रिता कुमावत,प्रियंका,टीना शर्मा,रचना,सोनम चौहान,अजय गोठवाल,मनीष कुमार ,गोपाल कुमार,विजय फगेडिय़ा सहित कई शिक्षाविद्व मौजूद थे । मंच संचालन सोनू गिल ने किया ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Malsisar