खबर - राजकुमार शर्मा
सुजानगढ़ - कस्बे के विद्यालयों के राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मनाया गया। राजकीय पी.सी.बी. उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य लादूराम झूरिया ने बताया कि राजस्थान सरकार, चिकित्सा विभाग और शिक्षा विभाग के समन्वय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साबून से हाथ धुलवाने के बाद एलबैण्डाजॉल की गोलियां खिलाई गई। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महेश शर्मा ने विद्यार्थियों को कृमि संक्रमण की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों के साबून से हाथ धुलवाने के बाद उन्हे एलबैण्डाजॉल की गोलियां खिलाई गई। विद्यालय के अध्यापक श्यामसुन्दर जोशी, सुरेन्द्रकुमार, रामेश्वरलाल, चन्द्रभूषण तिवाड़ी, अशोक कुमार जैन, प्रमोद कुमार शर्मा, संदीप अग्रवाल, आरती पारीक, पूजा मारोठिया, जयश्री भारतीय, कल्पना गुर्जर ने सहयोग दिया।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Latest
Sujangarh