शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

प्रीति छींपा बनी मिस फेयरवेल

खबर - अरुण मूंड                           झुंझुनू। रामादेवी महिला पी.जी. महाविद्यालय, हरनाथपुरा, नूऑं में शुक्रवार को बसंत-पंचमी के अवसर पर विदाई-समारोह ‘दोस्ताना’ का  आयोजन किया गया । कार्यक्रम का षुभारंभ वाइस चेयरपर्सन सरस्वती पूनिया ने मॉं भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया । लोक एवं पाष्चात्य गीत-संगीत,  नृत्यादि की प्रस्तुतियों से जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी । इस दौरान मिस फेयरवेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । पहला राउन्ड कैटवॉक, दूसरा राउन्ड टैलेन्ट एवं अन्तिम प्रष्नोत्तरी रहा । सभी दृष्टिकोणों से सर्वश्रेष्ठ रहने पर प्रीति छींपा ने मिस फेयरवेल, मिस आई, मिस ब्यूटी एवं मिस पर्सनेल्टी के ताज पर कब्जा किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था चेयरमैन एड्वोकेट श्री षिषुपाल सिंह पूनिया ने छात्राओं  को अपने संदेष में कहा कि आप अनुषासनपूर्वक अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर निरन्तर प्रगति-पथ पर अग्रसर रहे एवं उच्च पदों पर आसीन होकर शेखावाटी क्षेत्र को सम्पूर्ण देष में प्रसिद्धि दिलाये । प्राचार्या डॉ. आषा मिश्रा ने विजेता छात्राओं को ताज पहनाकर उज्ज्वल भविष्य हेतु षुुुुुुुुुुुभकामनाएं प्रेषित की। श्रीमती सविता पूनिया एवं सुश्री दिपाली पूनिया विषिष्ठ अतिथि रहे । इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ. षहला सईद, प्रषासनिक अधिकारी सतीष चौधरी, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. रमाकान्त षर्मा सहित स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे । मंच संचालन निषा एवं प्रियंका ने किया ।

Share This