खबर - अरुण मूंड
झुंझनूं । जिला कलेटर एस एस सोहता ने कहा है कि कडी मेहनत, अनुशासन और बडों का आर्शीवाद सफलता की कुंजी है इसलिए गार्गियों को इन गुणों को अपने जीवन में अंगीकार करते हुए अपने लक्ष्य का निर्धारण उस पथ पर निरन्तर आगे बढना चाहिए। वे शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा न्यू राजस्थान पिलक स्कूल में आयोजित गार्गी पुरस्कार समारोह में झुंझुनू लॉक की गार्गियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गार्गियों का आह्वान किया कि वे लौह महिला देश की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी, अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला, सुनिता विलियल्स, टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा, जिले की सांसद संतोष अहलावत, जिला प्रमुख सुमन रायला जैसी विभूतियों से प्रेरणा लेकर न सिर्फ अपने व्यितगत जीवन में नई ऊंचाइयां हासिल करें, बल्कि देश को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाए। उन्होंने 21 दिसम्बर, 2014 को शहर के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान, 13 मई 2015 को तम्बाकू छुडाओ, युवा बचाओ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि गार्गियां कन्या भू्रण हत्या रोकने, महिलाओं को सशत करने तथा युवाओं को नशे की प्रवृति से मुत करने में अपना सहयोग प्रदान कर सभ्य समाज और प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक इजहार अहमद ने की। कार्यक्रम में झुंझुनू लॉक की दसवी व 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 1017 छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा गार्गी पुरस्कार स्वरूप क्रमश: तीन हजार एवं पांच हजार रूपए के चैक भेंट किए गए। वहीं इसके साथ ही बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की सामान्य वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, एस.बी.सी., अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन श्रेणियों की कुल 14 गार्गियों को इंदिरा प्रिदर्शनी अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके तहत 12वीं कक्षा के लिए एक लाख रूपए की राशि तथा 10वीं कक्षा के लिए 75 हजार रूपए की राशि का चैक बालिकाओं को जिला कलेटर द्वारा प्रदान किया गया।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunun News
Latest