खबर - जगत जोशी
रावतसर:-- नगरपालिका प्रषासन व आम नागरिको के मध्य चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार को धरने पर बैठे कस्बे के नागरिको ने रावतसर बचाओ संर्घष समिति के बैनर तले क्रमिक अनषन शुरू कर दिया है। मंगलवार को धरनास्थल पर रामजस बुरड़क,भंवरसिह राजपूत,संजय मेघवाल, कुन्दन लाल शर्मा ,मनफूल बिष्नोई भूख हड़ताल पर बैठे और उपखण्ड अधिकारी बनवारी लाल पटीर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर रावतसर बचाओ संर्घष समिति की मांगे रखी । ज्ञापन मे बताया गया है कि प्रषासन द्वारा समिति की मांगे नही मानी जाने के कारण भूख हड़ताल पर बैठने की नोबत आयी है । अभी तक शान्ति पूर्वक चल रहे आन्दोलन की भाषा शायद प्रषासन के समझ मे नही आ रही है। ज्ञापन मे चेतावनी दी गयी है कि अगर समय रहते मांगे नही मानी गयी तो मजबूरन आत्मदाह जैसे कदम उठाने पड़ेगे।
प्रषासन पहुचा रावतसर:- पालिका व कस्बे वासीयो के विवाद को लेकर चल रहे धरने प्रदर्षन के चलते कस्बे मे आला अधिकारीयो का जमावाड़ा लगा हुआ है। मंगलवार को वार्ता करने बीकानेर से पुलिस महानिरीक्षक गिरीराज मीणा, सभांगीय आयुक्त सुआ लाल , जिला कलेक्टर हनुमानगढ रामनिवास ,पुलिस अधिक्षक गौरव यादव,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक निर्मला बिष्नोई, एडीएम नोहर सुखबीर सिंह चैधरी, डीएलवी ऐडीषनल डायरेक्टर सचिता बिष्नोई आदि रावतसर के आईजीएनपी कालोनी स्थित रेस्ट हाउस पहुचे।वही धरनार्थीयो की ओर से पिलीबंगा विधायक द्रोपती मेघवाल, नोहर विधायक अभिषेक मटोरिया,भाजपा के जिला अध्यक्ष बलवीर बिष्नोई,चेयरमैन महेन्द्र पुनिया, भाजपा के कैलाष मेघवाल ,विष्णु जोषी , रामजस बुरड़क,केदार बिहाणी,ताराचन्द ढालिया,भवर सिह रावतोत , सीताराम ,सुरेन्द्र पचार आदि ग्यारह सदस्यो का दल वार्ता मे शामिल हुआ।
वार्ता मे ये निकला नतिजा:-वार्ता के बाद के नतीजे की जानकारी देते हुए पीलीबंगा विधायक द्रोपती मेघवाल व नोहर विधायक अभिषेक मटोरिया ने बताया कि पालिका ईओ पृथ्वीराज जाखड़ को एपीओ कर दिया तथा पालिका के तीन चार कर्मचारीयो को भी एपीओ किया जायेगा। वही पालिका के ईओ का पदभार उपखण्ड अधिकारी को सौपा गया। पालिका पर लगे अबतक के आरोपो की जांच के लिए जयपुर व हनुमानगढ की दो टीम गठन किया गया है जो पालिका के सभी कार्यो की बारीकी से जांच करेगी। पार्षद हरवीर सहारण पर लगाये गये एससीएसटी के मामले मे निस्पक्षता से जांच करवा कर कार्यवाही की जायेगी वही हरवीर सहारण पर लगे अन्य आरोपो की जांच भी करवायी जायेगी। चेयरमेैन महेन्द्र पुनिया के साथ हुई घटना के लिए बोलते हुए विधायक ने कहा कि महेन्द्र पुनिया से लिखित परिवाद लेकर निस्पक्ष व उचित कार्यवाही का आष्वासन दियां। वही इस पूरे प्रकरण मे आये पुलिस कर्मचारीयो के नामो पर भी उचित जांच कर विभागीय कार्यवही की जांयेगी।
रावतसर:-- नगरपालिका प्रषासन व आम नागरिको के मध्य चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार को धरने पर बैठे कस्बे के नागरिको ने रावतसर बचाओ संर्घष समिति के बैनर तले क्रमिक अनषन शुरू कर दिया है। मंगलवार को धरनास्थल पर रामजस बुरड़क,भंवरसिह राजपूत,संजय मेघवाल, कुन्दन लाल शर्मा ,मनफूल बिष्नोई भूख हड़ताल पर बैठे और उपखण्ड अधिकारी बनवारी लाल पटीर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर रावतसर बचाओ संर्घष समिति की मांगे रखी । ज्ञापन मे बताया गया है कि प्रषासन द्वारा समिति की मांगे नही मानी जाने के कारण भूख हड़ताल पर बैठने की नोबत आयी है । अभी तक शान्ति पूर्वक चल रहे आन्दोलन की भाषा शायद प्रषासन के समझ मे नही आ रही है। ज्ञापन मे चेतावनी दी गयी है कि अगर समय रहते मांगे नही मानी गयी तो मजबूरन आत्मदाह जैसे कदम उठाने पड़ेगे।
प्रषासन पहुचा रावतसर:- पालिका व कस्बे वासीयो के विवाद को लेकर चल रहे धरने प्रदर्षन के चलते कस्बे मे आला अधिकारीयो का जमावाड़ा लगा हुआ है। मंगलवार को वार्ता करने बीकानेर से पुलिस महानिरीक्षक गिरीराज मीणा, सभांगीय आयुक्त सुआ लाल , जिला कलेक्टर हनुमानगढ रामनिवास ,पुलिस अधिक्षक गौरव यादव,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक निर्मला बिष्नोई, एडीएम नोहर सुखबीर सिंह चैधरी, डीएलवी ऐडीषनल डायरेक्टर सचिता बिष्नोई आदि रावतसर के आईजीएनपी कालोनी स्थित रेस्ट हाउस पहुचे।वही धरनार्थीयो की ओर से पिलीबंगा विधायक द्रोपती मेघवाल, नोहर विधायक अभिषेक मटोरिया,भाजपा के जिला अध्यक्ष बलवीर बिष्नोई,चेयरमैन महेन्द्र पुनिया, भाजपा के कैलाष मेघवाल ,विष्णु जोषी , रामजस बुरड़क,केदार बिहाणी,ताराचन्द ढालिया,भवर सिह रावतोत , सीताराम ,सुरेन्द्र पचार आदि ग्यारह सदस्यो का दल वार्ता मे शामिल हुआ।
वार्ता मे ये निकला नतिजा:-वार्ता के बाद के नतीजे की जानकारी देते हुए पीलीबंगा विधायक द्रोपती मेघवाल व नोहर विधायक अभिषेक मटोरिया ने बताया कि पालिका ईओ पृथ्वीराज जाखड़ को एपीओ कर दिया तथा पालिका के तीन चार कर्मचारीयो को भी एपीओ किया जायेगा। वही पालिका के ईओ का पदभार उपखण्ड अधिकारी को सौपा गया। पालिका पर लगे अबतक के आरोपो की जांच के लिए जयपुर व हनुमानगढ की दो टीम गठन किया गया है जो पालिका के सभी कार्यो की बारीकी से जांच करेगी। पार्षद हरवीर सहारण पर लगाये गये एससीएसटी के मामले मे निस्पक्षता से जांच करवा कर कार्यवाही की जायेगी वही हरवीर सहारण पर लगे अन्य आरोपो की जांच भी करवायी जायेगी। चेयरमेैन महेन्द्र पुनिया के साथ हुई घटना के लिए बोलते हुए विधायक ने कहा कि महेन्द्र पुनिया से लिखित परिवाद लेकर निस्पक्ष व उचित कार्यवाही का आष्वासन दियां। वही इस पूरे प्रकरण मे आये पुलिस कर्मचारीयो के नामो पर भी उचित जांच कर विभागीय कार्यवही की जांयेगी।
Categories:
Bikaner Division
Hanumangarh Distt
Latest
Rawatsar