मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर

खबर - गौरव चतुर्वेदी
देवली,
यहाँ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6 वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गांधीनगर गुजरात के दल ने छात्र छात्राओं को आपदा प्रबधंन के गुर सिखाये। दल के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने छात्र छात्राओं को आपदाओं के प्रकारों के बारे में बताया साथ ही भूकम्प से बचने के गुर बताये। दल के अन्य सदस्यों ने छात्र छात्राओं को बाढ़, सर्पदंश,प्राथमिक उपचार,भूस्खलन, आगजनी, रेल दुर्घटना जैसी आपदाओं से निपटने के गुर सिखाये। बल के उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने मिडिया को बताया की गृह मंत्रालय द्वारा मानव निर्मित एवं प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली हानि को कम करने और बचाव राहत कार्यो के लिये गठन किया गया है। वर्तमान में यह बटालियन राकेश सिंह कमाण्डेंट के नेतृत्व में कार्य कर रही है इस बटालियन में 18 टीमें कार्यरत है जो कभी भी आपदाओं से होने वाले जानमाल की क्षति को कम करने  एवं बचाव राहत कार्य के लिये हमेशा तत्पर रहती है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, नगरपालिका के नाथू लाल चौधरी,हंसराज गुर्जर,किशन लाल समेत कई लोग उपस्थित थे।

Share This