बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

पहला सुख निरोगी काया:-विधायक महरिया

अन्र्तराष्ट्र्यि शिशु स्वास्थ्य दिवस मनाया गया ।
फतेहपुर। तन स्वस्थ होने से ही मन स्वस्थ रहेगा,व तन मन के स्वस्थ रहने से ही हम अपना शारीरिक व मानसिक विकास सही कर पायेंगें,अर्थत् हमारा पहला सुख ही निरोगी काया है। उक्त कथन विधायक नन्दकिशोर महरिया नें क्षैत्र के गांव दान्तरू स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्र्तराष्ट्र्यि शिशु स्वास्थ्य एवं राष्ट्र्यि कृमी निवारण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य के सम्बोधन में कही। नेशनल डी वर्मिंग डे के अवसर पर विधायक नन्दकिशोर महरिया द्वारा स्कुल के सभी बच्चों कों अलबैंडाजोल की गोली खिलाई गई। डां प्रसन्न नें महिलाओं कों शिशु स्वास्थ्य सम्बधित सवाल किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार कविता देवी कों 2100रू नगद पुरस्कार दिया।कार्यक्रम में महिलाओं कों ओ आर एस का घोल बनानें की विधी बताई।कार्यक्रम ब्लाक मुख्य चिकित्साधिकारी डां दलिप कुल्हरी नें आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डां साहिन अख्तर व डां सुरेश कुमार नें शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच की।कार्यक्रम के दौरान विधायक के सानिध्य में दों बरगद के पेड विधालय प्रांगण में लगाये गये । इस अवसर पर सरपंच विधाधर मील,एडवोकेट मोहन सिह,शिशराम थैारी,प्रचार्य मेघ सिह दुलड,मनरूप सिह जेठू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Share This