खबर - गौरव चतुर्वेदी
देवली,स्थानीय संघ देवली के तत्वाधान में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर चांदली माताजी के यहां संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चांदली सरपंच छीतरलाल डागर, अध्यक्षता राउमावि प्राचार्य प्रभुलाल वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मंदिर निर्माण समिति सचिव रामकरण प्रजापत थे। इस दौरान रात्रि को विशाल केंप फायर एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मीनाक्षी गौतम एवं कमलेश शर्मा थे। समापन समारोह में श्रेष्ठ सेवा कार्य के लिए सेंट सोल्जर मावि राजमहल, अनुशासन व बेस्ट कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विद्यालय आवां एवं एवं उत्तर विद्या मंदिर दूनी की गाइड, श्रेष्ठ सेवा टोली राउमावि नासिरदा को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। श्रेष्ठ स्काउटर दुर्गालाल शर्मा, प्रकाश साहू, बद्रीलाल कहार, खेमराज मीणा, पवन सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, द्वारका प्रसाद प्रजापत, नौरतमल टेलर, सीताराम मीणा एवं गाईडर पूजा शर्मा, शशि टेलर को स्थानीय संघ की ओर से स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 138 स्काउट, 45 गाईड, 42 कब बुलबुल, 13 स्काउटर, 3 गाईडर ने भाग लिया। सभी स्काउट गाइड को अपने-अपने प्रपत्र एवं टेस्ट कार्य 15 फरवरी तक स्थानी संघ कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।
देवली,स्थानीय संघ देवली के तत्वाधान में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर चांदली माताजी के यहां संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चांदली सरपंच छीतरलाल डागर, अध्यक्षता राउमावि प्राचार्य प्रभुलाल वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मंदिर निर्माण समिति सचिव रामकरण प्रजापत थे। इस दौरान रात्रि को विशाल केंप फायर एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मीनाक्षी गौतम एवं कमलेश शर्मा थे। समापन समारोह में श्रेष्ठ सेवा कार्य के लिए सेंट सोल्जर मावि राजमहल, अनुशासन व बेस्ट कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विद्यालय आवां एवं एवं उत्तर विद्या मंदिर दूनी की गाइड, श्रेष्ठ सेवा टोली राउमावि नासिरदा को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। श्रेष्ठ स्काउटर दुर्गालाल शर्मा, प्रकाश साहू, बद्रीलाल कहार, खेमराज मीणा, पवन सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, द्वारका प्रसाद प्रजापत, नौरतमल टेलर, सीताराम मीणा एवं गाईडर पूजा शर्मा, शशि टेलर को स्थानीय संघ की ओर से स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 138 स्काउट, 45 गाईड, 42 कब बुलबुल, 13 स्काउटर, 3 गाईडर ने भाग लिया। सभी स्काउट गाइड को अपने-अपने प्रपत्र एवं टेस्ट कार्य 15 फरवरी तक स्थानी संघ कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।
Categories:
Ajmer Division
Deoli
Latest
Tonk Distt