खबर - सूर्यप्रकाश लाहोरा
शिक्षाविद ढ़ाका की प्रथम पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा
मंडावा, कस्बे के वार्ड नं. 8 स्थित राउप्रावि में मंगलवार को इसी विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक भागीरथसिंह ढ़ाका की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद शर्मा हेतमसर ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती नानी बाई जैपुरिया राबाउमावि की प्रधानाचार्या सुशीला महला थी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. ढ़ाका ने इस स्कूल में शिक्षा की जो अलख जगाई वह आज ज्योत के रूप में कार्य कर रही है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समाज उसी को याद करता है जो समाज के लिए कुछ करता है। से.नि. शिक्षक मोहन ख्यालिया ने स्व. ढ़ाका के जीवन चरित्र को रेखांकित किया। इस अवसर पर सुनिता गंगावत, भंवरी पूनियां, सुनिता गिरोह, ओमप्रकाश खीचड़, धर्मेन्द्र, महेश वाहिदपुरा, वेदप्रकाश स्वामी, हेमन्त ढ़ाका, विजय कुमार, इब्राहिम भाटी, ओपी दडिय़ा, छात्र नेता हितेश प्रजापति, रामचन्द्र व सोहनलाल मील आदि उपस्थित थे।
मंडावा, कस्बे के वार्ड नं. 8 स्थित राउप्रावि में मंगलवार को इसी विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक भागीरथसिंह ढ़ाका की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद शर्मा हेतमसर ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती नानी बाई जैपुरिया राबाउमावि की प्रधानाचार्या सुशीला महला थी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. ढ़ाका ने इस स्कूल में शिक्षा की जो अलख जगाई वह आज ज्योत के रूप में कार्य कर रही है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समाज उसी को याद करता है जो समाज के लिए कुछ करता है। से.नि. शिक्षक मोहन ख्यालिया ने स्व. ढ़ाका के जीवन चरित्र को रेखांकित किया। इस अवसर पर सुनिता गंगावत, भंवरी पूनियां, सुनिता गिरोह, ओमप्रकाश खीचड़, धर्मेन्द्र, महेश वाहिदपुरा, वेदप्रकाश स्वामी, हेमन्त ढ़ाका, विजय कुमार, इब्राहिम भाटी, ओपी दडिय़ा, छात्र नेता हितेश प्रजापति, रामचन्द्र व सोहनलाल मील आदि उपस्थित थे।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mandawa
Social