मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

विधायक डा राजकुमार शर्मा की जनसुनवाई के दौरान खिरोड में लाखो रूपये के विकास के कार्य स्वीकृत

सैकड़ो की तादाद में गा्रमीणजन रहे मौजूद
नवलगढ
- नवलगढ विधायक डॉ राजकुमार ने मंगलवार को खिरोड़ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई के दौरान खिरोड में लाखो रूपये के विकास के कार्य स्वीकृत किये ।डॉ शर्मा ने अपने विधायक कोटे से ख्रिरोड की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में फर्निचर व टीन शैड के लिये ढाई लाख रूपये ,ख्रिरोड की रैगर  बस्ती में पानी निकासी के लिये तथा खिरोड के अनेक स्थानो पर पीने के पानी की व्यवस्था के लिये अपने बजट से  टंकी व अन्य पेयजल व्यवस्थायें देने की घोषणा की । खिरोड में आयोजित विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका ,खिरोड सरपंच स्नेह कंवर ,पूर्व जिला परिषद सदस्य रामेश्वर कल्याण ,पंचायत समिति सदस्य कल्याणसिंह,प्रगति प्रसार अधिकारी श्योपालसिंह ,पीएचडी  जेइएन सुमन ख्यालिया,विद्युत विभाग के जेइएन दिनेश जॉगीड आदि मंच पर विराजमान थे ।जनसुनवाई के दौरान धर्मवीरसिंह शेखावत ,बिरबल थ्योरी,प्रदीप शर्मा ,प्रहलाद धानिया,कानाराम ,कृष्णकांत,सीताराम पूर्व सरपंच,भगवानाराम कुलदीप,सांवतराम गुर्जर,श्यामलाल दरोगा ,ओमप्रकाश मील,मदनलाल गुर्जर,बिरबल गुर्जर,श्योवीरसिंह शेखावत,निवास शेषमा,नेमीचंद गढवाल,बलवीर मीणा,जगुराम मीणा,जगदीश मीणा,सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे । वही इससे पूर्व मोहनवाड़ी गांव के अटल सेवा केन्द्र में विधायक आपके गांव में जनसुनवाई की । इस दौरान प्रधान गजाधर ढाका ,सरंपच हर्ष कवंर , बिजेन्द्र सिंह ,जिप सदस्य रामेश्वरलाल कल्याण सहित ब्लाक के कई अधिकारी गण भी मौजूद थे । विधायक ने विधायक कोटे से बारह लाख की लागत से बारवा के राजकीय स्कूल में कमरा , मोहनवाड़ी राजकीय स्कूल में दो कमरे निर्माण की घोषणा की। वही पंचायत के बारवा गांव में एक आंगनबाड़ी केन्द्र व राजकीय स्कूल में बरामदे का लोकार्पण किया । चैनगढ व मोहनवाड़ी भी दो आंगनबाड़ी केन्द्रो का लोकार्पण किया।जनसुनवाई में इस दौरान पंचायत के सभी पंच ,उपसरपंच मुनेश देवी ,पंचायत समिति सदस्य प्रभुदयाल कल्याण, महावीर जोशी ,केशरदेव शर्मा ,नाहर सिंह ,मनोहर सिंह ,महावीर सिंह बारवा ,छोटू सिंह , छोटूलाल जान्ेिगड़ सहित काफी संख्या में गा्रमीण मौजूद थे।दोनो ही ग्राम पंचायत मे बीपीएल कार्ड व पेंशन संबधी समस्याओ के निस्तारण की दिशा में कार्य किया गया वही विधायक कोटे से पेयजल समस्या के समाधान हेतु व्यवस्था की गई ।

Share This