बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

पशु पालक जागरूकता शिविर आयोजित किया

खबर - असलम सिरोहा 
मलसीसर. पशु पालन विभाग झुंझुंनू की ओर से बुधवार  को एस्कड योजना के तहत जनप्रतिनिधियो एवं पशु पालक जागरूकता शिविर  अलसीसर पंचायत समिति सभागार मे शिविर प्रभारी डॉ लादूराम चाहर की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया ।  शिविर मे डॉ महेश कुमार ने पशुओ मे बु्रसेलोसिस रोग के उपचार व बचाव के बारे मे जानकारी दी,डॉ सुधीर नूनिंया ने गलघोटु रोग के उपचार के बारे म,डॉ अशोक ने पशुओ मे होने वाले फिड़किया रोग केबारे मे, झुंझुंनू पशुपालन विभाग के सयुंक्त निदेशक डॉ जगदीश बरबड़ ने पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालको के हित मे सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की । प्रधान गिरधारीलाल खीचड़ ने पशु पालको से शिविर मे ज शामिल होकर  विभिन्न प्रकार की योजनाओ की जानकारी प्राप्त की है उसका लाभ उठाने की बात कही ।डॉ लादूराम चाहर ने पशु पालको का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर हंसासर सरपंच ईन्द्राज बाबल,विजय सिंह रत्नावत,नोडल  अधिकारी डॉ रावत मल जांगीड़,डॉ अनिल कुमार बुडानिया सहित कई पशुपालक मौजूद थे मंच संचालन डॉ अशोक कुमार ने किया । 

Share This