खबर - अरुण मूंड
सैंकड़ों मरीजों ने उठाया फायदा
झुंझुनू। रविवार को खानपुर व गुजरवास पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्थान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया। खानपुर के अटल सेवा केन्द्र में सरपंच जगदीश प्रसाद ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र सैनी ने बताया कि खानपुर शिविर में 172 मरीजों का उपचार किया। 14 मरीजों को जिला अस्पताल रैफर किया गया व 16 मरीजों की जांच की गई। वहीं गुजरवास शिविर का शुभारंभ सरपंच सरिता यादव ने किया शिविर प्रभारी डॉ. रामकला यादव ने बताया कि शिविर के दौरान 189 मरीजों का उपचार किया 46 मरीजों की जांच की तथा 4 मरीजों को रैफर किया गया। शिविर के दौरान डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. दिवेश सहित मेल नर्स गणेश सैनी, राजेन्द्र सैनी, लैब टेक्निशियन अनिल शर्मा, संदीप, एन्नमा मैथ्यु, संजय कुमार, राजेश कुमार मौजूद थे।