बीकानेर (जयनारायण बिस्सा)। महाराजागंगासिंह विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों को 21 नवंबर से परीक्षा फार्म भरने का मौका मिलेगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक उनकी टीम ने इसके प्रस्ताव कुलपति सुआलाल के सामने रखे। कुलपति ने शाम को इसकी स्वीकृति भी जारी कर दी है। फ ार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। इससे संभाग के लगभग चार लाख के करीब विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। इसकी फीस के लिए दो तरह के विक ल्प सुझाए गए हैं। छात्र बैंकिंग प्रक्रिया से बचने के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं। शेष ई-मित्रा से भी फीस जमा कर सकते हैं। डेबिट-क्रेडिट कार्ड का उपयोग इसलिए जरूरी हो गया क्योंकि इन दिनों 1000 और 500 रुपए के नोट बंद होने के बाद लगी लंबी कतारों से बचने के लिए किया गया है। बावजूद इसके छात्रों को परेशानी होना तय है क्योंकि कुछ छात्र बैंक के मार्फत भी फीस जमा कराते आए हैं लेकिन इस साल उनको बैंक में खड़े होने की जगह मिलने की आस कम है। परीक्षा नियंत्रक जसवंत खीचड़ का कहना है कि परीक्षा कार्यक्रम लंबे विचार-विमर्श के बाद बनाया गया है। छात्र हितों का पूरा ख्याल रखा गया है। फिर भी छात्रों को अगर समस्या आ एगी तो विवि उस पर विचार करता रहेगा। रही बात कार्यक्रम की तो वो विवि की बेवसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
Categories:
Bikaner
bikaner Distt
Bikaner Division
Bikaner News
Education
Latest