बीकानेर (जयनारायण बिस्सा)। क्रिकेट सट्टेबाजी के साथ हवाला कारोबार एवं राष्ट्रद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार नोखा के शिवलाल और रामलाल को शनिवार को न्यायालय ने दोबारा पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में दोनों पक्षों की ओर से बहस हुई । बहस के दौरान मुल्जिमों की ओर से पैरवी कर रहे एड. कुलदीप शर्मा और एड. किसन सांखला ने आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर नहीं भेजने की वकालात की और कहा कि 9 दिन हो गये पुलिस रिमाण्ड पर अब क्या तफ्तीश बाकी रह गई। अनुसंधान अधिकारी सीओ सदर राजेन्द्र सिंह ने कहा 9 दिन की पुलिस रिमाण्ड से आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए है । फिर से पुलिस रिमाण्ड से अभी भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। इस संबंध में हमने साइबर की स्पेशल टीम बुला रखी है इसलिए पुलिस रिमाण्ड फिर से दिया जाये। अभी तक लेपटॉप, व्हाट्सप पर बहुत कुछ तफ्तीश बाकी है। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनकर आरोपियों को फिर से 3 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। गौरतलब रहे कि दस दिन पूर्व जिला पुलिस ने प्रदेश के दो सबसे बड़े बुकीज व हवाला कारोबारी को पकड़ा था। क्रिकेट सट्टे से मिलने वाले रुपए के कारण नोखा निवासी शिव झंवर उर्फ प्रेम पुत्र हरिकिशन झंवर और उसका सगा भाई रामलाल उर्फ आरएल झंवर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
Categories:
Bikaner
bikaner Distt
Bikaner Division
Bikaner News
Crime
Latest