खबर - फिरोज खान
बारां । गांवों में आज भी नही मिल रही है लोगो को
मूलभूत सुविधाएं । किशनगंज ब्लॉक के घट्टी ग्राम पंचायत के गांव बोरेन
प्रथम में गांव में जाकर हालात जाने तो सामने आया की गांव में किसी भी
मोहल्ले में न खरंजा हे, और ना ही सीसी रोड है । इस गांव में करीब 125 घर
है । सभी बंजारा समुदाय के है । बिहारी बंजारा, गोरा बाई, हरी सिंह, गुड्डी
बाई ने बताया कि बारिश के मौसम इस गांव में मुख्य रास्ते में पानी भर जाता
है । उसके बाद भी अभी तक पंचायत ने कोई ध्यान नही दिया है । उन्होंने
बताया कि रोड से नाला तक सीसी रोड व् पुराने खरंजे से उत जी के स्थान तक
सीसी रोड का निर्माण होना चाहिए । ताकि बारिश के मौसम में कीचड़ से निजात
मिल सके । लोगो ने बताया कि उत जी के स्थान वाली बस्ती में एक भी सरकारी
हैण्डपम्प नहीँ होने के कारण यहाँ के लोगो को दूसरे मोहल्ले में जाकर पीनी
का पानी लाना पड़ता है । गांव वालों ने बताया कि 5 वर्ष से मनरेगा कार्य बंद
है । कई बार काम मांगने गये मगर उसके बाद भी मनरेगा में रोजगार नही मिला ।
इस कारण कई परिवार पलायन कर गए । और जो लोग वहाँ मौजूद है । उन्होंने
मनरेगा में काम माँगा है । वहीँ नोट बंदी का असर इस गांव में देखने को मिल
रहा हैं । सीता बाई ने बताया कि वह बीमार है मगर पुराने नोट बंद हो जाने के
कारण इलाज नही करवा पा रही है । अभी तक इस गांव में नया नोट नही आया है ।
उन्होंने कहा कि बैंक में लम्बी कतारे लगी हुई इस कारण पैसा निकलना भी
मुश्किल हो रहा है ।
Categories:
Baran Distt
Baran News
Kota Division
Latest