रविवार, 20 नवंबर 2016

520 रोगियों की जांच कर दिया उचित परामर्श

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़ - श्री खाण्डल विप्र युवा मण्डल द्वारा स्व. बालचन्द माटोलिया, स्व. पार्वतीदेवी माटोलिया की स्मृति में उनके सुपुत्रों जेठमल, देवकीनन्दन, हरिराम माटोलिया के सौजन्य से परशुराम भवन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। श्री खाण्डल विप्र समिति अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का विधायक खेमाराम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि जेठमल माटोलिया, सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, शंकर गोवला ने भगवान श्री परशुराम जी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कुन्दनमल नवहाल, विनय माटोलिया, नेमीचन्द चोटिया, राजेश सुन्दरिया, राजेश चोटिया, सुभाष जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के चिकित्सक अनुभव शर्मा, मनोज शर्मा, मोनिका जैन, अर्जुन राठौड़, आनन्द शर्मा, अंशुल द्वारा ह्रदय, जनरल मेडीसीन, अस्थि रोग, जनरल सर्जरी, मनोरोग, नेत्र, प्रसूति एवं स्त्री, चर्म, यौन रोग के 520 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। शिविर को सफल बनाने में खाण्डल विप्र युवा मण्डल अध्यक्ष विनय माटोलिया के नेतृत्व में अशोक चोटिया, पवन जोशी, अनूप झिकनाडिय़ा, समीर जोशी, आयुष पीपलवा, दुष्यन्त माटोलिया, लालचन्द नवहाल, विकास जोशी, निखिल सुन्दरिया ने अपना योगदान दिया।


Share This