खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। निकटवर्ती ग्राम कोटडी शिमारला में शनिवार को राबासै स्कूल में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक व अध्यापिका में आपस विवाद हो गया। अध्यापिका ने प्रअ पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया जिसपर दोनों को सीकर के लिये एपीओ कर दिया। जानकारी के अनुसार कोटडी शिमारला के राबाौ स्कूल में वरिष्ठ अध्यापक गोपालसिंह को थोई से लगाया गया था। ८ नवम्बर को जब गोपालसिंह स्कूल में आया तो वहां पर ग्रामीणों व विद्यालय की छात्राओं ने उसके गलत आचरण के चलते विद्यालय में तालाबन्दी कर दी। नो नवम्बर को ज्वाईनिंग करने के साथ ही गोपालसिंह पर आरोप लगना चालू हो गया था । इसी बीच शीतल वर्मा व अन्य स्टाफ ने गुरूवार को कलक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को गोपालसिंह के खिलाफ जाति सूचक गालियां निकालने व अध्यापिकाओ व छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के बारे में शिकायत की थी। शनिवार को सुबह विद्यालय में गोपालसिंह पहले से प्रधानाध्यापक कक्ष में मौजूद था जब शीतल वर्मा रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के लिये गोपालसिंह से रजिस्टर मांगा तो उसने रजिस्टर देने से मना कर दिया व कहा कि पहले चार्ज दो साथ में वहां कार्यरत अध्यापक दल्लाराम को भी हस्ताक्षर नहीं करने दिया। शीतल वर्मा ने बताया कि गोपालसिंह से रजिस्टर लेने का प्रयास किया तो गोपालसिंह ने उसके चांटा मार दिया। मामला गरमाने पर सभी अध्यापक व छात्रायें बाहर आ गयी व वहां पर ग्रामीण भी इकटïïठे हो गये। सूचना पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नेमीचन्द सैनी व श्रीमाधोपुर थाने के एसआई बलवन्तसिंह मय जाप्ता कोटडी शिमारला पहूंचे व एडीईओ ने वहां मौजूद ग्रामीणों,अध्यापको व छात्राओं से पूछताछ की व पूछताछ के बाद एडीईओ सैनी ने डीईओ से बात कर उनके आदेश पर शीतल वर्मा व गोपालसिंह को एपीओ कर दिया गया जिनका मुख्यालय सीकर होगा।
श्रीमाधोपुर। निकटवर्ती ग्राम कोटडी शिमारला में शनिवार को राबासै स्कूल में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक व अध्यापिका में आपस विवाद हो गया। अध्यापिका ने प्रअ पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया जिसपर दोनों को सीकर के लिये एपीओ कर दिया। जानकारी के अनुसार कोटडी शिमारला के राबाौ स्कूल में वरिष्ठ अध्यापक गोपालसिंह को थोई से लगाया गया था। ८ नवम्बर को जब गोपालसिंह स्कूल में आया तो वहां पर ग्रामीणों व विद्यालय की छात्राओं ने उसके गलत आचरण के चलते विद्यालय में तालाबन्दी कर दी। नो नवम्बर को ज्वाईनिंग करने के साथ ही गोपालसिंह पर आरोप लगना चालू हो गया था । इसी बीच शीतल वर्मा व अन्य स्टाफ ने गुरूवार को कलक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को गोपालसिंह के खिलाफ जाति सूचक गालियां निकालने व अध्यापिकाओ व छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के बारे में शिकायत की थी। शनिवार को सुबह विद्यालय में गोपालसिंह पहले से प्रधानाध्यापक कक्ष में मौजूद था जब शीतल वर्मा रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के लिये गोपालसिंह से रजिस्टर मांगा तो उसने रजिस्टर देने से मना कर दिया व कहा कि पहले चार्ज दो साथ में वहां कार्यरत अध्यापक दल्लाराम को भी हस्ताक्षर नहीं करने दिया। शीतल वर्मा ने बताया कि गोपालसिंह से रजिस्टर लेने का प्रयास किया तो गोपालसिंह ने उसके चांटा मार दिया। मामला गरमाने पर सभी अध्यापक व छात्रायें बाहर आ गयी व वहां पर ग्रामीण भी इकटïïठे हो गये। सूचना पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नेमीचन्द सैनी व श्रीमाधोपुर थाने के एसआई बलवन्तसिंह मय जाप्ता कोटडी शिमारला पहूंचे व एडीईओ ने वहां मौजूद ग्रामीणों,अध्यापको व छात्राओं से पूछताछ की व पूछताछ के बाद एडीईओ सैनी ने डीईओ से बात कर उनके आदेश पर शीतल वर्मा व गोपालसिंह को एपीओ कर दिया गया जिनका मुख्यालय सीकर होगा।
Categories:
Education
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt
Srimadhopur