खबर - पवन शर्मा
सांसद अहलावत ने की लोकसभा मे की माँग
झुंझुनू को हवाई मार्ग से जोड़ने की मांग
सांसद अहलावत ने की लोकसभा मे की माँग
झुंझुनू को हवाई मार्ग से जोड़ने की मांग
सूरजगढ़ -नई दिल्ली नवम्बर क्षेत्रीय सांसद संतोष अहलावत ने सोमवार को
सदन में शुन्य काल के दौरान झुंझुनू ज़िले को भारत सरकार की महत्वकांक्षी
क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (उड़ान) से जोड़ने की मांग सदन में रखी। हवाई
मार्ग से झुंझुनू को जोड़ने की मांग रखते हुए सांसद अहलावत ने बताया की ज़िले
में काफी सारे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान है जहाँ पर देश के कोने
कोने से हज़ारो की संख्या में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है।
अभी तक छात्रों के पास या तो रेलमार्ग है या फिर सड़क मार्ग है, जिस में समय
की बहुत बर्बादी होती है। यदि सरकार झुंझुनू को क्षेत्रीय हवाई संपर्क
योजना के तहत जोड़ती है यहाँ पर पड़ने वाले छात्रों को काफी सहूलियत होगी।
पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप मे है विख्यात
सांसद संतोष अहलावत ने सदन मे ज़िले के पर्यटन एवं धार्मिक
स्थलों का उल्लेख किया। सांसद अहलावत ने कह कि ज़िले के प्रसिद्ध रानी सती
मंदिर तथा विश्व प्रसिद्ध स्वामी विवेकानद आश्रम का उल्लेख करते हुए सरकार
को बताया की इन दोनों ही स्थानों पर लोगो का काफी ज्यादा आवागमन होता और
यदि इन स्थानों पर आने वाले श्रदालुओ और यात्री को हवाई यात्रा की सुविधा
मिलते है तो यहाँ पर आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या में तो वृद्धि होगी ही
साथ ही साथ सरकार को भी राजस्व मिलेगा।
वही सांसद अहलवात ने मंडावा का उल्लेख करते हुए सदन को बताया की मंडावा फिल्मकारों का एक पसंदीदा स्थान है जहाँ पर हिंदी, राजस्थान एवं गुजराती फ़िल्मकार निरंतर फिल्मो की शूटिंग होती है। फिल्मकारों को यहाँ पर आने के लिए या तो जयपुर से आना पड़ता है या फिर दिल्ली जिस में उनको समय के साथ साथ धन का भी अधिक व्यय करना पड़ता है । यदि सरकार झुंझुनू को हवाई मार्ग से जोड़ती है तो ना सिर्फ फिल्मकारों को फायदा होगा वरन क्षेत्रवासियों को भी आय के नए नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र में बेरोजगारी काम होगी।
कामगारों का भी होगा फायदा
सांसद संतोष अहलावत ने सदन को अवगत करवाते हुए कहा कि जिले से काफी संख्या युवा विदेशो में आजीविका यापन के लिये जाते रहते है ऐसे मे इस क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ने के बाद विदेशो मे कामगारों को भी काफी फायदा होगा।सांसद अहलावत ने कहा कि यदि सरकार झुंझुनू को हवाई मार्ग से जोड़े तो उनसभी कामगारों का आवागमन अधिक होगा।
पत्रकारों से हुई रूबरू
सांसद भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद अहलावत ने बताया की ज़िले को क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत जोड़ना ज़िले के लिए काफी फलदायक होगा। ज़िले में एक छोटी हवाई पट्टी पहली से मौजूद है जिस का इस्तेमाल किया जा सकता है, तथा एक निजी एयरलाइंस द्वारा इस हवाई पट्टी का ट्रायल भी किया जा चूका है। झुंझुनू से दिल्ली, जयपुर, सालासर धाम एवं अन्य ज़िलों को जोड़ा जा सकता है। ज़िले में यदि हवाई यात्रा की सुविधा होंगी तो ज़िले में पर्यटक अधिक संख्या में आयेंगे जिस से सरकार को तो राजस्व प्राप्त होगा ही साथ साथ ज़िले वासियों को भी योजगार के नए अवसर मिलेंगे।
सरकार से है पूरी आस
सांसद अहलावत ने कहा की यह माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की एवं नागर विमानन मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है और उन्हें आशा है सरकार अपनी इस योजना में झुंझुनू को जरूर शामिल करेगी।
वही सांसद अहलवात ने मंडावा का उल्लेख करते हुए सदन को बताया की मंडावा फिल्मकारों का एक पसंदीदा स्थान है जहाँ पर हिंदी, राजस्थान एवं गुजराती फ़िल्मकार निरंतर फिल्मो की शूटिंग होती है। फिल्मकारों को यहाँ पर आने के लिए या तो जयपुर से आना पड़ता है या फिर दिल्ली जिस में उनको समय के साथ साथ धन का भी अधिक व्यय करना पड़ता है । यदि सरकार झुंझुनू को हवाई मार्ग से जोड़ती है तो ना सिर्फ फिल्मकारों को फायदा होगा वरन क्षेत्रवासियों को भी आय के नए नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र में बेरोजगारी काम होगी।
कामगारों का भी होगा फायदा
सांसद संतोष अहलावत ने सदन को अवगत करवाते हुए कहा कि जिले से काफी संख्या युवा विदेशो में आजीविका यापन के लिये जाते रहते है ऐसे मे इस क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ने के बाद विदेशो मे कामगारों को भी काफी फायदा होगा।सांसद अहलावत ने कहा कि यदि सरकार झुंझुनू को हवाई मार्ग से जोड़े तो उनसभी कामगारों का आवागमन अधिक होगा।
पत्रकारों से हुई रूबरू
सांसद भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद अहलावत ने बताया की ज़िले को क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत जोड़ना ज़िले के लिए काफी फलदायक होगा। ज़िले में एक छोटी हवाई पट्टी पहली से मौजूद है जिस का इस्तेमाल किया जा सकता है, तथा एक निजी एयरलाइंस द्वारा इस हवाई पट्टी का ट्रायल भी किया जा चूका है। झुंझुनू से दिल्ली, जयपुर, सालासर धाम एवं अन्य ज़िलों को जोड़ा जा सकता है। ज़िले में यदि हवाई यात्रा की सुविधा होंगी तो ज़िले में पर्यटक अधिक संख्या में आयेंगे जिस से सरकार को तो राजस्व प्राप्त होगा ही साथ साथ ज़िले वासियों को भी योजगार के नए अवसर मिलेंगे।
सरकार से है पूरी आस
सांसद अहलावत ने कहा की यह माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की एवं नागर विमानन मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है और उन्हें आशा है सरकार अपनी इस योजना में झुंझुनू को जरूर शामिल करेगी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Politics
Surajgarh