बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। जिला देहात कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महेन्द्र गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को कहा कि गत 13 दिनों से देश की जनता भाजपा सरकार द्वारा उत्पन्न किये गये आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। लोगों को अपने ही पैसे के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में घण्टों व दिनों तक खड़े रहना पड़ रहा हैं। सरकार के इस अदूरदर्शी व अपरिपक्व कदम ने देश के समस्त नागरिकों के समक्ष परेशानियां खड़ी कर दी है। किसानों व ग्रामीण आबादी के उपर इस नोट बंदी का गहरा विपरीत प्रभाव पड़ा हैं, इससे सम्पूर्ण व्यापार व उत्पादन ठप्प हो गया हैं, श्रमिक बेरोजगार हैं, जनता की बचत को कालाधन करार दे दिया गया है। सरकार के इस असंवेदनशील निर्णय के परिणामस्वरुप अवसादग्रस्त होकर लोग मर रहें हैं, लोगो के पास दवाईयों व चिकित्सा तक के लिए पैसे नही हैं, गरीबों के पास नकद पैसा नही होने से भूखों मरने तक की नौबत आ गई हैं। खाद्य पदार्थो के खराब होने के साथ ही मंहगाई आसमान छू रही हैं।
सरकार के उक्त निर्णय के संबंध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने के निर्देश पर 24 नवम्बर को जिला स्तर पर प्रात: 11 बजे, जिला देहात कांग्रेस कार्यालय, रानी बाजार पूल के पास से अम्बेडकर सर्किल-तुलसी सर्किल होते हुवे जिला कलेक्टर कार्यालय तक ’’जनआक्रोश मार्च’’ निकालना हैं, तथा जनता की समस्याओं के निदान के लिए सरकार के नाम सम्बोधित कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत कर जनता को राहत दिलाने का प्रयास करना है।
इस अवसर पर जिला देहात कांग्रेस के प्रवक्ता ओमप्रकाश सैन ने बताया जिला देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायणसिंह चारण, हनुमान चौधरी, जिला देहात काग्रेस कौषाध्यक्ष कौशल दुगड, महासचिव मनोज सहारण, श्रवण मदेरणा, सचिव ओमप्रकाश सियाग, पूनमचन्द भाम्भू, जिला देहात महिला मोर्चा अध्यक्ष शशिकला राठौड़, रैणू भोबिया, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम सम्मा, धनराज गोदारा, श्रीकृष्ण गोदारा, मा ंगीलाल नायक सहित कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।
सरकार के उक्त निर्णय के संबंध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने के निर्देश पर 24 नवम्बर को जिला स्तर पर प्रात: 11 बजे, जिला देहात कांग्रेस कार्यालय, रानी बाजार पूल के पास से अम्बेडकर सर्किल-तुलसी सर्किल होते हुवे जिला कलेक्टर कार्यालय तक ’’जनआक्रोश मार्च’’ निकालना हैं, तथा जनता की समस्याओं के निदान के लिए सरकार के नाम सम्बोधित कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत कर जनता को राहत दिलाने का प्रयास करना है।
इस अवसर पर जिला देहात कांग्रेस के प्रवक्ता ओमप्रकाश सैन ने बताया जिला देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायणसिंह चारण, हनुमान चौधरी, जिला देहात काग्रेस कौषाध्यक्ष कौशल दुगड, महासचिव मनोज सहारण, श्रवण मदेरणा, सचिव ओमप्रकाश सियाग, पूनमचन्द भाम्भू, जिला देहात महिला मोर्चा अध्यक्ष शशिकला राठौड़, रैणू भोबिया, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम सम्मा, धनराज गोदारा, श्रीकृष्ण गोदारा, मा ंगीलाल नायक सहित कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।
Categories:
Bikaner
bikaner Distt
Bikaner Division
Bikaner News
Latest
Politics