खबर - अरुण मूंड
(रेसा प्रतिनिधि मंडल ने कि शिष्टाचार भेंट)
झुंझुनू -राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) को प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री कमलेश कुमार तेतरवाल के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ से शिष्टाचार भेंट की। तेतरवाल व साथियों ने गुलदस्ता भेंट कर कलेक्टर का स्वागत व अभिनंदन किया। वार्ता के दौरान तेतरवाल ने जिले के शैक्षिक परिदृष्य से अवगत करवाया व जटिया स्कूल में बिसाऊ में आने के लिए निमंत्रण दिया। वही शिक्षा में गहरी रूचि रखने वाले बोरड़ साहब ने जिले में क्वालिटी एजुकेशन व स्पोर्टस एक्टीवीटी की अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा यह भी बताया कि जल्दी ही मै आप संस्था प्रधानो की मिटिंग बुलाकर जिले में अलग शैक्षिक माहौल तैयार करूंगा। इस अवसर पर रेसा जिला मंत्री प्रमोद आबुसरियां, बबीता आबुसरियां, उमादत झाझडीया,राजेश मील, राजकुमार सिंहाग, कोषाध्यक्ष राधेश्याम सुमन आदि उपस्थित थे।
झुंझुनू -राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) को प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री कमलेश कुमार तेतरवाल के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ से शिष्टाचार भेंट की। तेतरवाल व साथियों ने गुलदस्ता भेंट कर कलेक्टर का स्वागत व अभिनंदन किया। वार्ता के दौरान तेतरवाल ने जिले के शैक्षिक परिदृष्य से अवगत करवाया व जटिया स्कूल में बिसाऊ में आने के लिए निमंत्रण दिया। वही शिक्षा में गहरी रूचि रखने वाले बोरड़ साहब ने जिले में क्वालिटी एजुकेशन व स्पोर्टस एक्टीवीटी की अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा यह भी बताया कि जल्दी ही मै आप संस्था प्रधानो की मिटिंग बुलाकर जिले में अलग शैक्षिक माहौल तैयार करूंगा। इस अवसर पर रेसा जिला मंत्री प्रमोद आबुसरियां, बबीता आबुसरियां, उमादत झाझडीया,राजेश मील, राजकुमार सिंहाग, कोषाध्यक्ष राधेश्याम सुमन आदि उपस्थित थे।
Categories:
Education
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest