कई त्योहार भी रविवार को पड़ेंगे
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। नया साल 2017 रविवार के दिन शुरू होगा और रविवार के दिन ही समाप्त होगा। एक जनवरी को जब नया साल 2017 शुरू होगा, उस दिन रविवार है। यानी लोग छुट्टी के दिन जमकर नया साल सेलीब्रेट कर सकेंगे। वर्ष 2017 विदाई भी 31 दिसम्बर को रविवार के दिन ही लेगा। इस मौके पर लोग छुट्टी के दिन न केवल वर्ष 2017 को विदा करेंगे बल्कि वर्ष 2018 का स्वागत भी कर सके ंगे। वर्ष 2017 मेें कई त्योहार भी रविवार के दिन ही आ रहे हैं। नए साल में होलिका दहन 12 मार्च को रविवार के दिन ही होगा। धुलंडी पर्व 13 मार्च सोमवार को मनाया जाएगा। भगवान महावीर जयंती भी नौ अप्रेल रविवार के दिन ही मनाई जाएगी। गुरु पूर्णिमा पर्व और हरियाली अमावस्या भी रविवार के दिन ही मनेगी। गुरु पूर्णिमा नौ जुलाई रविवार को और हरियाली अमावस्या 23 जुलाई रविवार को है। सुहागिनों का पर्व करवा चौथ भी रविवार के दिन आठ अक्टूबर को मनाया जाएगा। अन्य त्योहारों में नए साल में गुरु गोविंद सिंह जयंती पांच जनवरी गुरु वार को, लोहड़ी तेरह जनवरी शुक्रवार को, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी गुरुवार को, शहीद दिवस तीस जनवरी सोमवार को, बसंत पंचमी एक फरवरी बुधवार को, महाशिवरात्रि 24 फरवरी शुक्रवार को, शीतला सप्तमी पूजा बीस मार्च सोमवार को, चेटिचंड 29 मार्च बुधवार को, गणगौर 30 मार्च गुरुवार को, श्रीराम नवमी पांच अपे्रल बुधवार को, हनुमान जयंती 11 अप्रेल मंगलवार को, बुद्ध पूर्णिमा दस मई बुधवार को, बैसाखी तेरह अपे्रल गुरुवार को, अंबेडकर जयंती चौदह अप्रेल शुक्रवार को, परशुराम जयंती 28 अप्रेल शुक्रवार को, मजदूर दिवस एक मई सोमवार को, शनि जयंती 25 मई गुरुवार को, निर्जला एकादशी पांच जून सोमवार को, ईदुल फितर 26 जून सोमवार को, हरियाली तीज 26 जुलाई बुधवार को, नाग पंचमी 27 जुलाई गुरुवार को मनाई जाएगी। इसी प्रकार रक्षाबंधन सात अगस्त सोमवार को, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 14 अगस्त सोमवार को, गणेश चतुर्थी 25 अगस्त शुक्रवार को, गांधी एवं शास्त्री जयंती दो अक्टूबर सोमवार को, शरद पूर्णिमा पांच अक्टूबर गुरु वार को, धनतेरस 17 अक्टूबर मंगलवार को, रूप चौदस 18 अक्टूबर बुधवार को, दीपावली 19 अक्टूबर गुरुवार को, गोवर्धन पूजा बीस अक्टूबर शुक्रवार को, भैया दूज 21 अक्टूबर शनिवार को, छठ पूजा 26 अक्टूूबर को, देवउठनी एकादशी 31 अक्टूबर मंगलवार को, गुरु नानक जयंती चार नवम्बर शनिवार को नेहरू जयंती चौदह नवम्बर मंगलवार को, क्रिसमस 25 दिसम्बर सोमवार को मनाई जाएगी।
वर्ष 2017 में चैत्र नवरात्रे 28 मार्च मंगलवार को शुरू होंगे। चार अप्रेल मंगलवार को दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी। शारदीय नवरात्रे 21 सितंबर गुरु वार को आरंभ होंगे। दशहरा पर्व 30 सितंबर शनिवार को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि 24 फरवरी शुक्रवार को मनाई जाएगी।
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। नया साल 2017 रविवार के दिन शुरू होगा और रविवार के दिन ही समाप्त होगा। एक जनवरी को जब नया साल 2017 शुरू होगा, उस दिन रविवार है। यानी लोग छुट्टी के दिन जमकर नया साल सेलीब्रेट कर सकेंगे। वर्ष 2017 विदाई भी 31 दिसम्बर को रविवार के दिन ही लेगा। इस मौके पर लोग छुट्टी के दिन न केवल वर्ष 2017 को विदा करेंगे बल्कि वर्ष 2018 का स्वागत भी कर सके ंगे। वर्ष 2017 मेें कई त्योहार भी रविवार के दिन ही आ रहे हैं। नए साल में होलिका दहन 12 मार्च को रविवार के दिन ही होगा। धुलंडी पर्व 13 मार्च सोमवार को मनाया जाएगा। भगवान महावीर जयंती भी नौ अप्रेल रविवार के दिन ही मनाई जाएगी। गुरु पूर्णिमा पर्व और हरियाली अमावस्या भी रविवार के दिन ही मनेगी। गुरु पूर्णिमा नौ जुलाई रविवार को और हरियाली अमावस्या 23 जुलाई रविवार को है। सुहागिनों का पर्व करवा चौथ भी रविवार के दिन आठ अक्टूबर को मनाया जाएगा। अन्य त्योहारों में नए साल में गुरु गोविंद सिंह जयंती पांच जनवरी गुरु वार को, लोहड़ी तेरह जनवरी शुक्रवार को, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी गुरुवार को, शहीद दिवस तीस जनवरी सोमवार को, बसंत पंचमी एक फरवरी बुधवार को, महाशिवरात्रि 24 फरवरी शुक्रवार को, शीतला सप्तमी पूजा बीस मार्च सोमवार को, चेटिचंड 29 मार्च बुधवार को, गणगौर 30 मार्च गुरुवार को, श्रीराम नवमी पांच अपे्रल बुधवार को, हनुमान जयंती 11 अप्रेल मंगलवार को, बुद्ध पूर्णिमा दस मई बुधवार को, बैसाखी तेरह अपे्रल गुरुवार को, अंबेडकर जयंती चौदह अप्रेल शुक्रवार को, परशुराम जयंती 28 अप्रेल शुक्रवार को, मजदूर दिवस एक मई सोमवार को, शनि जयंती 25 मई गुरुवार को, निर्जला एकादशी पांच जून सोमवार को, ईदुल फितर 26 जून सोमवार को, हरियाली तीज 26 जुलाई बुधवार को, नाग पंचमी 27 जुलाई गुरुवार को मनाई जाएगी। इसी प्रकार रक्षाबंधन सात अगस्त सोमवार को, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 14 अगस्त सोमवार को, गणेश चतुर्थी 25 अगस्त शुक्रवार को, गांधी एवं शास्त्री जयंती दो अक्टूबर सोमवार को, शरद पूर्णिमा पांच अक्टूबर गुरु वार को, धनतेरस 17 अक्टूबर मंगलवार को, रूप चौदस 18 अक्टूबर बुधवार को, दीपावली 19 अक्टूबर गुरुवार को, गोवर्धन पूजा बीस अक्टूबर शुक्रवार को, भैया दूज 21 अक्टूबर शनिवार को, छठ पूजा 26 अक्टूूबर को, देवउठनी एकादशी 31 अक्टूबर मंगलवार को, गुरु नानक जयंती चार नवम्बर शनिवार को नेहरू जयंती चौदह नवम्बर मंगलवार को, क्रिसमस 25 दिसम्बर सोमवार को मनाई जाएगी।
वर्ष 2017 में चैत्र नवरात्रे 28 मार्च मंगलवार को शुरू होंगे। चार अप्रेल मंगलवार को दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी। शारदीय नवरात्रे 21 सितंबर गुरु वार को आरंभ होंगे। दशहरा पर्व 30 सितंबर शनिवार को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि 24 फरवरी शुक्रवार को मनाई जाएगी।
Categories:
Bikaner
bikaner Distt
Bikaner Division
Bikaner News
Latest